नई दिल्ली@दिल्ली की अदालत ने महेश कुमावत की हिरासत 5 जनवरी तक बढ़ाई

Share

नई दिल्ली,23 दिसम्बर 2023 (ए)। दिल्ली की एक अदालत ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में आरोपी महेश कुमावत की पुलिस हिरासत शनिवार 5 जनवरी तक बढ़ा दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) हरदीप कौर की अदालत ने क्रमशः गुरुवार और शुक्रवार को मामले में गिरफ्तार चार अन्य आरोपियों और मास्टरमाइंड ललित झा की पुलिस हिरासत 5 जनवरी तक बढ़ा दी थी। मामले में मौके से गिरफ्तार चार आरोपी हैं सागर शर्मा, मनोरंजन डी., नीलम आज़ाद और अमोल शिंदे। घटना के दिन 13 दिसंबर को दो को संसद के अंदर और अन्य दो को बाहर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अदालत को बताया कि पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कुमावत से पूछताछ जरूरी है। सरकारी वकील ने पहले कहा था कि वह मोबाइल फोन को नष्ट करने में शामिल था और देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा था।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply