नई दिल्ली,23 दिसम्बर 2023 (ए)। दिल्ली की एक अदालत ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में आरोपी महेश कुमावत की पुलिस हिरासत शनिवार 5 जनवरी तक बढ़ा दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) हरदीप कौर की अदालत ने क्रमशः गुरुवार और शुक्रवार को मामले में गिरफ्तार चार अन्य आरोपियों और मास्टरमाइंड ललित झा की पुलिस हिरासत 5 जनवरी तक बढ़ा दी थी। मामले में मौके से गिरफ्तार चार आरोपी हैं सागर शर्मा, मनोरंजन डी., नीलम आज़ाद और अमोल शिंदे। घटना के दिन 13 दिसंबर को दो को संसद के अंदर और अन्य दो को बाहर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अदालत को बताया कि पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कुमावत से पूछताछ जरूरी है। सरकारी वकील ने पहले कहा था कि वह मोबाइल फोन को नष्ट करने में शामिल था और देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा था।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …