नई दिल्ली/रायपुर@लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र समिति का ऐलान

Share


नई दिल्ली/रायपुर दिसम्बर 2023 (ए)।
कांग्रेस ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम करेंगे। समिति में महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को इस 16 सदस्यीय समिति का संयोजक बनाया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति में पी चिदंबरम और टीएस सिंहदेव के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया,पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं जयराम रमेश,वरिष्ठ नेता शशि थरूर, आनंद शर्मा, गैखनगम, गौरव गोगोई,प्रवीण चक्रवर्ती,इमरान प्रतापगढ़ी, के. राजू, ओमकार सिंह मरकाम, रंजीत रंजन,जिग्नेश मेवानी और गुरदीप सप्पल को शामिल किया गया है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply