अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर शहर के जाने-माने ख्याति प्राप्त सर्जन डॉक्टर फैजुल हसन फिरदौसी को रायपुर में एक निजी समारोह में स्वास्थ रत्न का पुरस्कार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों मिला यह पुरस्कार कोरोना काल में सरगुजा अंचल में लोगों का लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी करने के लिए मिला है। ज्ञात हो डॉक्टर फैजुल हसन फिरदौसी लेप्रोस्कोपिक सर्जन स्वर्गीय डॉक्टर एनएच फिरदौसी के सुपुत्र हैं एवं डॉक्टर फिरदौसी अस्पताल खरसिया रोड के संचालक हैं। उन्होंने पुरस्कार लोगों का सर्जरी आयुष्मान भारत योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के माध्यम से किया है जिससे आम आदमी पर बोझ बिल्कुल नहीं पड़ता। लेप्रोस्कोपिक पद्धति से सर्जरी करने से हितग्राही तत्काल स्वस्थ होकर अपने काम पर लौट जाता है जिससे उसे आर्थिक नुकसान नहीं होता।
डॉ फैजुल हसन फिरदौसी ने यह पुरस्कार पाकर सरगुजा संभाग का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में रोशन किया है।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …