अंबिकापुर@शराब में मिलावट किए जाने के मामले में कलेक्टर ने जांच का दिया आदेश

Share


अंबिकापुर,23 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब में मिलावट किए जाने के मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा जांच के आदेश दे दिया गया हैं।
शहर के गाड़ाघाट स्थित शराब दुकान से बेची जा रही शराब में कर्मचारियों द्वारा मिलावट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो वहीं के एक निष्कासित कर्मचारी ने वायरल किया है। इस मामले में सरगुजा कलेक्टर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने मिलावटी शराब के मामले में एडिशनल कलेक्टर व एसडीएम से स्वतंत्र जांच कराने के निर्देश दिया हैं। कलेक्टर ने कहा है कि मिलावटी किए जाने का वीडियो अगर सही पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अगर अधिकारियों की संलिप्ता सामने आती है तो उन्हें भी बख्सा नहीं जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply