अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। क्रिसमस और न्यू ईयर में खपाने के लिए पंजाब से लाई गई विदेशी शराब को पकडऩे में संभागीय आबकारी उडऩदस्ता दल को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी के पास से 165 पेटी पंजाब की विदेशी मदिरा जत की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कार्यालय उपायुक्त आबकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बाल भगवान पांडेय नामक व्यक्ति बंडाबहरा खरसिया रोड के पास अपने गोदाम में भारी मात्रा में पंजाब प्रांत की विदेशी मदिरा को डंप करके रखा है। जिसे वह क्रिसमस और न्यू ईयर में शहर में खपाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी उडऩदस्ता टीम बंडाबहरा गोदाम खरसिया रोड में छापा मार कार्रवाई की। गोदाम में छापा मारने पर वहां एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार क्रमांक सीजी 15 बी 8876 में 20 पेटी पंजाब प्रांत की पार्टी स्पेशल व्हिस्की लोड थी। गोदाम की तलाशी लेने पर पीछे एक रूम में 75 पेटी पार्टी स्पेशल की तथा 70 पेटी रॉयल स्टैग की डंप रखी हुई थी। इस तरह कुल 165 पेटी में 1450. 8 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की जत की गई। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क), 34 (2),36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि अभी विवेचना जारी है। आरोपी ने जहां से माल मंगाया था उसकी पतासाजी की जा रही है। अभी नए साल में अवैध मदिरा भंडारण की अत्यधिक संभावना है जिसके लिए उडऩदस्ता टीम लगातार गश्त कर रही है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक टीआर केहरी, आबकारी मुख्य आरक्षक कुमारू राम, रमेश दुबे, आबकारी आरक्षक अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा एवं नगर सैनिक गणेश पांडेय एवं रणविजय सिंह शामिल रहे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …