Breaking News

अंबिकापुर,@पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों ने प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं के विवेकपूर्ण इस्तेमाल का दिया संदेश

Share


अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) के लिटरेरी क्लब द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वर्तमान समय में जनसामान्य द्वारा जिस तरह से प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं का अन्धाधुन्ध प्रयोग किया जा रहा है वह पर्यावरण के समक्ष गंभीर चुनौती के रूप में सामने आ रहा है। ज्ञातव्य है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन प्रयासों का संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम के रिपोर्ट को अपने ट्वीटर पर स्थान भी दिया है।
शुक्रवार को विद्यालय के लिटरेरी क्लब के छात्रों द्वारा स्थानीय विवेकानन्द चौक पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनसामान्य में पर्यावरण के संरक्षण के प्रति समझ का निर्माण किया गया और प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं के विवेकपूर्ण इस्तेमाल का संदेश दिया गया। इस हेतु कलाकेन्द्र मैदान के सामने एक पोस्टर गैलरी लगाई गई जिसमें सैकड़ों आर्कषक पोस्टर लगाये गए जिसके माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, थैला लेकर बाजार जाने और प्लास्टिक रैपरों का इस्तेमाल करने वाली कम्पनियों से यह निवेदन किया गया कि वे ऐसे रैपरों का प्रयोग करें जो पर्यावरण के लिए घातक न हो। इस पोस्टर गैलरी के साथ ही कुछ आर्कषक और संदेश देने वाली झांकियां भी प्रस्तुत की गई, जिसमें अनेक प्लास्टिक दानव सडक¸ पर घूमते हुए दिखाई दे रहे थे। एक तरफ कुछ छात्र ध्रुवों पर पिघलती हुई बर्फ पर खड़े थे और यह संदेश दे रहे थे कि यदि ध्रुवों के बर्फ इसी तरह पिघलते रहे तो एक दिन समुद्र का जल स्तर बढ़ जाएगा और जल प्रलय से दुनिया समाप्ति की ओर बढ़ जाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत फ्लैश मॉब से हुई जिसमें सैकड़ो बच्चों ने अचानक सडक¸ पर आकर सभी का ध्यान आर्कषित करते हुए स्वच्छता गीत पर शानदार नृत्य किया और स्वच्छता की शपथ ली। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में नगर निगम के आयुक्त अभिषेक कुमार भी उपस्थित रहें और छात्रों का मनोबल बढ़ाते रहे। विद्यालय की प्राचार्या सि. जेस्सी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply