प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत घर-घर सर्वे जारी
अम्बिकापुर 21 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार करने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना की शुरूआत की गई है। जिसके संबंध में गत दिवस केंद्र शासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में त्वरित पालन करते हुए जिले में कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर गुरुवार को सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी पीवीटीजी बसाहटों में पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सुविधाओं के विस्तार हेतु सर्वे जारी है। कलेक्टर के निर्देश पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक कार्ययोजना भी बनाई गई है। इस अभियान के तहत 9 केन्द्रीय मंत्रालयो के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा जिसमें पक्के घर का प्रावधान, संपर्क सड़के, नल से जल/समुदाय आधारित पेयजल, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से पोषण, बहु-उद्देशीय केन्द्रो का निर्माण, घरो का विद्युतीकरण ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से, वनधन केन्द्रों की स्थापना, इंटरनेट तथा मोबाईल सर्विस की उपलब्धता, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास शामिल है। पीवीटीजी बसाहटों में उक्त मिशन का क्रियान्वयन तीन वर्ष की अवधि में पूर्ण कर सभी बसाहटों को उपरोक्त 11 गतिविधियों में आवश्यकतानुसार पूर्णतः कवर किया जाना है।