बलरामपुर@सुअर मारने के लिए जिस करंट को बिछाया था उसी की चपेट में आने से युवक की हो गई थी मौत

Share


बलरामपुर,21 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के अजगरा जंगल में 9 दिन पूर्व चार युवक जंगली सुअर मारने के लिए तरंगित तार लगाए हुए थ। जिसमें से एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस मामले में वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने मृतक के तीनों साथियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि 12-13 दिसंबर की रात मृतक जितेन्द्र कुसरो अपने साला रामशरण, दो अन्य साथी राम ङ्क्षसह व बीरबल के साथ जंगली सुअर मारने के लिए अजगर जंगल में वद्युत लाईन 11 हजार केव्ही वायर में जीआई तार की हुकिंग कर विद्युत की चोरी करते हुए जगह-जगह खुटा गाडक¸र करेंट फैलाए हुए थे। इसी दौरान जितेन्द्र विद्युत करेंट की चपेट में खुद ही आ गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राम शरण आयाम पिता राम लखन 21 वर्ष निवासी कुसफर स्कूलपारा थाना सनावल, बीरबल उईके पिता धीगु 40 वर्ष निवासी कुलुंडीह अधुआपारा थाना सनावल और राम सिंह श्यामले पिता बलजीत श्यामले 35 वर्ष निवासी गौटियापारा वाड्रफनगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304 भादवि व धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply