प्रतापपुर@दूसरे की ऋ ण पुस्तिका में अपनी फोटो लगाकर की थी 13 लाख की धोखाधड़ी,आरोपी गिरफ्तार

Share


प्रतापपुर,21 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। दूसरे व्यक्ति की चार एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे अपनी बताकर एक अन्य व्यक्ति से 13 लाख 20 हजार में जमीन विक्रय का सौदा कर ठगी करने वाले जमीन एजेंट को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 27 जून 2023 को ग्राम सेंधोपारा भटगांव निवासी केशव प्रसाद ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरहट्टा निवासी शाहबुद्दीन व 1 अन्य व्यक्ति द्वारा 28 सितंबर 2022 से लेकर 3 अप्रैल 2023 के मध्य दूसरे की जमीन की ऋण पुस्तिका में अपनी-अपनी फोटो चस्पा कर प्रार्थी को ग्राम सत्यनगर में दूसरे की चार एकड़ जमीन दिखाकर तीन लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बिक्री करने का सौदा तय कर अलग-अलग तिथियों में जमीन की कीमत सहित दस्तावेज तैयार करवाने के नाम पर छलपूर्वक ठगी करते हुए अपने खाते में कुल 13 लाख 20 हजार नगद ट्रांसफर करवा लिए हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था।
उक्त मामले की विवेचना के दौरान भटगांव पुलिस ने प्रार्थी के बैंक खाता की जानकारी हासिल करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपित शाहबुद्दीन पिता रज्जाक उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम मरहट्टा, थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपित ने जमीन विक्रय के फर्जी सौदे से मिली राशि को खर्च कर देना बताया है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई अश्वनी पाण्डेय, एएसआई लालचंद कुजूर, प्रधान आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, मनोज जायसवाल, विनोद प्रताप सिंह, संतोष जायसवाल व वाहिद हुसैन सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply