कुसमी@लटकते वाटर एटीएम मशीन पर दया करे जिम्मेदार

Share

कुसमी,29 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी में तहसील के पास लगा वाटर एटीएम मशीन कब गिर जाए यह कहा नही जा सकता, कुसमी शहर वासी तो देखकर समझ सकते है की हम जमीन पर लगे वाटर एटीएम को गिरने की बात क्यूं लिख रहे हैं लेकिन कुसमी बाहर के लोग यह तस्वीर देख आप भी कह सकते है की वाकई यह कभी भी गिर सकता है क्योंकि एक तरफ से गड्ढे किय गए है जिससे लटकता हुआ वाटर एटीएम दिख रहा है यह एक दो दिन या माह भर से ऐसा नहीं बल्कि साल भर से उपर हो चुका है, वाटर एटीएम की लटकने का यह मामला ,दरसल कुसमी शहर पहाड़ पर बसा हुआ जिससे की ऐसी स्थिति निर्मित हुई है,वही जानकारी के मुताबिक वाटर एटीएम के पीछे किसकी की निजी जमीन है और उस जमीन को सड़क के लेबल में लाया गया जिसके बाद वाटर एटीएम लटकता हुआ दिख रहा है लेकिन उसे अबतक हटाकर कही और जगह पर सिफ्ट नही किया गया ,दुर्गा चौक के पास नगर पंचायत ने वाटर एटीएम रखने के लिय जगह बनाया है जिस जमीन पर स्थान बना है वो जमीन किसी का निजी जमीन होना बताया जा रहा है ,वही नगर पंचायत के सीएमओ नारायण साहू ने इस मामले में बताया कि वाटर एटीएम मशीन को एक जगह से दुसरे जगह ले जाकर चालु करने के लिय नगर पंचायत के द्वारा किसी कंपनी को कहा गया है और कई बार सीएमओ ने पत्र लिखकर कंपनी को जल्द वाटर एटीएम को सिफ्ट कर चालु करने का आग्रह किया लेकिन उक्त कंपनी ने अभितक इस कार्य को नही किया ,वही जहां पर नगर पंचायत वाटर एटीएम को लगाना चाहती हैं वो दुर्गा चौक मुख्य सड़क से लगा हुआ है अस्पताल नजदीक है साथ ही वार्ड 2,3,4,5 और यानी चार वार्डो के लोगो को इसका लाभ मिल सकता है साथ ही मरीज के परिजनों को भी लाभ मिल सकता है जब वाटर एटीएम मशीन दुर्गा चौक में लगे तब की स्थिति में , कुसमी अस्पताल पारा के ज्यादातर लोग नगर पंचायत के द्वारा संचालित नल जल योजना के जरिए ही पानी लेते हैं घाट पहाड़ वाली जगह होने की वजह से लोग इसी पानी पर निर्भर कभी किसी कारण वश पानी सप्लाई नहीं होता है तो लोगो को साफ पानी के लिय सोचना पड़ता है,जिन लोगों को यह जानकारी है की साफ जल ही स्वाथ्य के लिय लाभ दायक होता है वे लोग साफ पानी ही पीना चाहते हैं और जनता ने कई बार हम पत्रकारों के जरिए भी अपनी मांग रखती है,लोगो का यह भी कहना है अगर वाटर एटीएम मशीन यहा पर लग जायेगी तो हम मशीन के जरिए ही पीने का साफ पानी लेंगे ,कुसमी बस स्टैंड में लगे वाटर एटीएम महीन थोड़ी दुर हैं और बहुत भीड़ भाड़ रहता है जिसके वजह से वहा से पानी लाने में दिक्कत होती है,बरहाल जिम्मेदार लोगो को खबर के जरिए जनता की मांग और शासकीय सम्पत्ति कही गिर कर खराब न हो जाए यह जानकारी खबर के जरिए हमने तो रख दी है अब देखना होगा की जिम्मेदार कब सुध लेंगे लटकते वाटर एटीएम की या फिर वाटर एटीएम मशीन गिरकर किसी काम का नही रहेगा यह देखने को लोगो को मिलेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply