बैकुंठपुर@विरोध में कोरिया भाजपा ने राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का किया पुतला दहन

Share


बैकुंठपुर 21 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद पर विराजमान दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद देश के उप राष्ट्रपति का होता है। जिसकी मर्यादा देश के हर नागरिक को रखना पड़ता है।परंतु विगत दिनों संसद से बाहर निकाले गए सांसदों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान तृण मूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर हास्यप्रद व अट्टहास भरी मिमिक्री की गई और जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा उक्त सांसद की हरकतों का वीडियो बनाकर वीडियो के माध्यम से महामहिम उप राष्ट्रपति महोदय का मजाक बनाया गया जो देश के बड़े संवैधानिक पद की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ बहुत ही शर्मनाक हरकत रही । और जिस घटना के बाद से देश का हर वर्ग इस हरकत की कड़ी निन्दा करता देखा जा रहा है। और राहुल गांधी,सांसद कल्याण बनर्जी सहित संसद से बाहर खदेड़े गए सैकड़ों सांसदों पर देश का गुस्सा फूट पड़ा है। आपको बता दें कि भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर अमर्यादित हरकत से जहां एक ओर पूरा देश गुस्से में है तो वहीं एनडीए सांसदों ने इसे शर्मनाक करतूत बताया है।और जिसे लेकर आज दिनांक 21 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी कोरिया ने महामहिम उप राष्ट्रपति पर किए गए अमर्यादित हरकत का विरोध करते हुए प्रदेश भाजपा के आह्वान पर और भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया गया और जिला मुख्यालय के आम शहरियों सहित बड़े पैमाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला दहन में कोरिया जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,कमलेश यादव,कार्यालय प्रभारी भानू पाल,जिला संवाद प्रमुख विमल गुप्ता,लव कुमार,प्रखर गुप्ता,आशीष यादव,मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू, सलका मंडल अध्यक्ष गोपाल राजवाड़े,मंडल अध्यक्ष प्यारे साहू,मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र साहू,अनिल राजवाड़े,संतोष राजवाड़े,सोनालाल राजवाड़े,राजेश साहू,शेख इरशाद,अजय तिवारी,आशीष रॉबर्ट,अभिषेक काशी सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply