- हितग्राहियों को जल्द मिले मुआवजा और रेल लाइन का विस्तार… इसके लिए मनेंद्रगढ़ विधायक हुए तैयार
- मनेन्द्रगढ़ विधायक अपनी घोषणाओं को पूरा करने में दिखा रहे तत्परता
- विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं किए थे जिसमें से रेल लाइन विस्तार एक महत्वपूर्ण घोषणा थी…
–रवि सिंह –
चिरमिरी,20 मार्च 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चुने जाने के बाद मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवम अब विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की थी कि जीतने के बाद उन्हें वह पूरा करेंगे, अब जब उन्हें जीत मिल गई है तो वह उन घोषणाओं को पूरा करने के लिए अब वह तत्परता दिखाने लगे हैं, शपथ लेने के तत्काल बाद उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण घोषणाओं में से एक रेल लाइन के विस्तार की मांग उन्होंने अपने मुख्यमंत्री से की है। क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाईन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण एवं राज्यांश की राशि 120 करोड़ 50 लाख रुपए जारी करने मांगपत्र सौंपा है। मुख्यमंत्री ने परियोजना को बारीकी से समझा, जल्द प्रारंभ हो सकता है भूमि अधिग्रहण और आगामी बजट में जारी हो सकती है राज्यांश की राशि।
क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने 3 दिवसीय विधानसभा सत्र में प्रथम दिवस शपथ के उपरांत दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सबसे प्रमुख मांग 2018 में रेलवे बोर्ड एवं तत्कालीन भाजपा सरकार के बीच एमओयू के तहत स्वीकृत चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेल लाईन निर्माण में आ रही दिक्कतों की संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री श्री साय को प्रदान की। उन्होंने बताया की इस स्वीकृत रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा आज तक नही हुआ है साथ ही राज्यांश की राशि 120 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट भी प्रदान नही होने से इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूर्ण होने में काफी विलंब हो चुका है। जिस हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करवाए और आगामी बजट में राज्यांश की राशि जारी करने का आग्रह किया है। श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री को बताया की चिरमिरी मनेंद्रगढ़ खड़गवां के लाखो लोगो को इस परियोजना के पूर्ण होने से अंबिकापुर से चलने वाली सभी पैसेंजर एक्सप्रेस गाडि़यों का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही नागपुर पैसेंजर हाल्ट स्टेशन को भी पूर्ण स्टेशन का दर्जा भी प्राप्त हो जायेगा और वहां यात्री सुविधाओं में विस्तार हो सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने ओएसडी पी दयानंद को बोलकर इस महत्वपूर्ण रेल लाइन में अभी तक के प्रोग्रेस रिपोर्ट की सारी जानकारी मांगी है। विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है चुनाव में मैने अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता के साथ कहा था की रेल लाईन का भूमिपूजन हमने किया था और उसका निर्माण भी हम ही पूरा कराएंगे। इसी क्रम में सबसे पहला मांग पत्र मैंने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सौंपा। मुख्यमंत्री श्री साय ने काफी गंभीरता के साथ पूरे प्रोजेक्ट को समझा और इसमें उन्होंने अपनी रुचि भी दिखाई है और मुझे पूरी उम्मीद है की भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और आगामी बजट में राज्यांश की राशि भी जारी हो जायेगी।
श्याम बिहारी जायसवाल की सक्रियता से जल्द शुरू हो सकता है चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल लाइन का कार्य
मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल लाइन के लिए जिस तरह की सक्रियता दिखाई है उसको देखते हुए लगता है की जल्द ही इस रेल लाइन के लिए राज्य सरकार की स्वीकृति मिल सकती है। श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहली मांग मुख्यमंत्री से यही रखी भी है। विधायक जायसवाल इस बार काफी सक्रिय हैं अपनी घोषणाओं को लेकर और वह अपनी घोषणाओं को लेकर गंभीर हैं यह अभी से नजर आने लगा है।
चिरमिरी से पलायन को
रोकने में भी कारगर होगी रेल लाइन विस्तार की योजना
मनेंद्रगढ़ विधानसभा का इकलौता नगर निगम चिरमिरी पलायन का दंश झेल रहा है और यदि चिरमिरी से नागपुर हॉल्ट तक रेल लाइन विस्तार होता है तो चिरमिरी मुख्य रेल मार्ग से सीधे जुड़ जायेगा और जिससे चिरमिरी में व्यवसाय भी बढ़ेगा। इस तरह चिरमिरी का पलायन भी रुक जायेगा। कुल मिलाकर रेल लाइन विस्तार का फायदा चिरमिरी वासियों को काफी अधिक है जिससे नगर निगम वासियों को फायदा होना तय है।
कई ट्रेनों की सुविधा सीधे मिल सकेगी चिरमिरी वासियों को
चिरमिरी से नागपुर हॉल्ट तक रेल लाइन विस्तार होने से चिरमिरी वासियों को कई सीधी ट्रेनों का लाभ मिल सकेगा। बता दें की अंबिकापुर दुर्ग सहित अंबिकापुर जबलपुर अंबिकापुर हजरत निजामुद्दीन ट्रेनों के लिए चिरमिरी वासियों को या तो बिजुरी रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है या अनूपपुर या सड़क मार्ग से बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन आना पड़ता है। चिरमिरी से नागपुर हॉल्ट तक रेल लाइन विस्तार के बाद चिरमिरी वासियों को सीधी ट्रेन सुविधाएं मिल सकेंगी यह तय है।
मनेंद्रगढ़ विधायक की पहल से चिरमिरी वासियों के मन में जगी है आस
मनेंद्रगढ़ विधायक की पहल के बाद अब चिरमिरी वासियों के मन में आस जगी है की उन्हे सीधी रेल लाइन सुविधा का लाभ मिल सकेगा। विधायक की पहल की प्रसंशा भी हो रही है की वह चिरमिरी के लिए रेल लाइन विस्तार की बात सोच रहे हैं और उसे पूरा करने में लगे हुए हैं।
कांग्रेस शासनकाल में राज्य सरकार ने नहीं दिया था राज्यांश,इसलिए नहीं हो पाया था रेल लाइन विस्तार का कार्य
प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल के दौरान चिरमिरी नागपुर हॉल्ट के बीच रेल लाइन विस्तार के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण साथ ही राज्यांश का भुगतान किया जाना था जो उसने नहीं किया जिसकी वजह से रेल लाइन विस्तार का कार्य रुका हुआ था। अब भाजपा शासन कार्यकाल में यह कार्य पूरा हो सकेगा इसकी उम्मीद मनेंद्रगढ़ विधायक की पहल के बाद दिखने लगी है।