जौनपुर @ इसलिए नहीं लगाई योगी ने गंगा में डुबकी

Share


डॉ.राजकुमार मिश्र-
जौनपुर,15 दिसंबर 2021(घटती-घटना)।
गोमती नदी,काली नदी ,यमुना नदी और हिंडन जैसी नदियां जो गंगा में मिलती हैं.अबतक साफ नही की जा सकी हैं।इस हकीकत से मुख्यमंत्री योगी जी अच्छी तरह वाकिफ थे इसीलिए उन्होंने गन्दी मैली गंगा में डुबकी नहीं लगाई जबकि प्रधानमंत्री को अपनी आस्था और भक्ति का प्रदर्शन करना था इसलिए उन्होंने डुबकियां लगा लीं।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज जौनपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने से पहले एक चैनल के सवालों का जबाब दे रहे थे।
उंन्होने यह भी कहा कि पिछले चुनाव में यूपी के पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों और गरीबों ने सुहाने सब्जबाग दिखाए जाने से अपने दिलो के जो दरवाजे भाजपा के लिए खोल दिये थे,अब वे दरवाजे बंद ही नही कर दिए है बल्कि कुंडी ताले भी लगा दिए है।भाजपा के दिन अब लौटनेवाले नहीं हैं। सभी ने टीवी पर देखा ही था कि मुख्यमंत्री को किसतरह प्रधानमंत्री सड़क पर ही छोड़कर अपनी गाड़ी से आगे बढ़ गए और योगीजी पैदल उनके पीछे पीछे दौड़े जा रहे थे,अब यूपी के वोटर उन्हें गद्दी से उतारकर सड़क पर ला देंगे।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply