बतौली@नशे में धुत ट्रक चालक ने कई लोगों को मारा टक्कर,ग्रामीणों ने की पिटाई

Share

बतौली,19 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। मुख्य मार्ग बतौली पर बेकाबू ट्रक ने मंगलवार की सुबह-सुबह कोहराम मचा दिया। शराब के नशे में धुत चालक ने पहले एक थ्रेशर को ठोकर मारी, उसके बाद बाइक सवार सहित स्कूल जा रही छात्रा को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि दोनों बाल-बाल बच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसे बेदम पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक जेएच 11 यू 8593 रायगढ़ से कोयला अनलोड कर अंबिकापुर वापस आ रहा था। चालक गोपाल राजवाड़े पिता प्रमोधी शराब के नशे में धुत था। जैसे ही वह सेदम मुख्य मार्ग के पास पहुंचा उसने मिंटू गुप्ता के थ्रेशर को अपने चपेट में ले लिया। उसके बाद ट्रक लहराते हुए बगीचा चौक पहुंचा ही था कि धौरपुर ड्यूटी पर जा रहे विद्युत विभाग के लाइनमैन प्रवीण कुमार को ठोकर मार दी। इसके बाद भी चालक वाहन को नहीं रोका और भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सामने स्कूल जा रही 17 वर्षीय छात्रा आकांक्षा पैंकरा पिता जगमोहन कक्षा 12वीं निवासी खड्धोवा को पीछे से ठोकर मार दी। मौके पर हंगामा मच गया। जैसे ही अन्य ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई सभी ने ट्रक को रोक कर ड्राइवर को नीचे उतारा और उसे जमकर धुनाई कर बतौली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को अपने कजे में ले लिया। थाना प्रभारी सीपी तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं घायल लाइनमैन और छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply