कोरबा@नवजात शिशु को कचरा संग्रहण स्थल पर छोड ममता को किया शर्मसार,हुई मृत्यु

Share


कोरबा,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवजात शिशु को कचरा संग्रहण स्थल पर किसी के द्वारा छोर जाने की बात आई सामने । घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां शहर के कचरा संग्रहण के पास जिंदा नवजात शिशु के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा के सुबह सड़क किनारे कचरा संग्रहण स्थल पर एक नवजात की रोने की आवाज राहगीरों को सुनाई दी जिस पर राहगीरों के द्वारा जब स्थल का निरीक्षण किया गया तो वहां एक नवजात शिशु पर लोगों की नजर पड़ी । जिस पर राहगीरों ने तत्काल बच्चे को वहां से उठा कर मातृछाया के पालना घर के झूले में छोड़ा।तत्पश्चात मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ साथ बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई । पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि नवजात के वारिश की खोज की जा रही है, जिसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं । जिससे इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply