-रवि सिंह-
कोरिया/सोनहत 18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। बिते विधानसभा चुनाव में अजब-गजब मामले सामने आए जिसमें बड़े बड़े नेताओं ने चुनाव के दौरान अपनी गुणा गणित फीट किया, और परिणाम को उलट पलट कर रख दिया, कुछ ने भाजपा प्रत्याशी को निपटाने की खुब योजना बनाई परंतु सही समय में मामले का पर्दाफाश हुआ और भाजपा प्रत्याशी के लिए परिणाम साकारात्मक आया।
बात करे भरतपुर सोनहत की तो विधानसभा स्तर पर किन किन लोगो ने गड़बड़ किया है जीते हुए प्रत्याशी को भली-भांति पता है। यहां तक कि पैसे और चुनाव सामग्री तक में गड़बड़ी करने वालों की भी लिस्ट बन चुकी है। जिसमें सोनहत में भी भाजपा से कुछ नाम चिन्हांकित किये गये है जो लोग निष्ठावान कार्यकर्ताओं व सक्रिय प्रभावशाली कार्यकर्ताओं को नाराज कर या उपेक्षित कर खुद की गणित से भाजपा प्रत्याशी को निपटाने की योजना बना कर बैठे थे।
पैसा व समाग्री में हेर-फेर
बिते विधानसभा चुनाव में सोनहत भाजपा के मुंगेरीलालों ने पहले तो कार्यकर्ताओं के खर्च में गड़बड़ी किया उसके बाद कार्यक्रमों में लगने वाली वाहनों के नाम पर भी मोटी रकम निगल लिया इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के लिए आये हुए समाग्री को भी अपने अपने पास दबा कर रख लिया और बंदरबांट कर दिया।
मोबाइल का माजरा
ये तो आम बात है कि चुनाव के दौरान कुछ नेता पार्टी के पैसे से सुटबूट कपड़े जूता जैसी अन्य चीजें जुगाड कर लेते हैं, इसकी जानकारी भी उपर के लोगों को होती है लेकिन चुनाव में कोई नुक्सान न हो यह सोच कर चुप रहते हैं। लेकिन सोनहत में तो चुनाव के दौरान भाजपा के चार मुंगेरीलाल ने तो महंगी महंगी फोन ही खरिद लिया, अब मंहगी चीजें जुगाड करने वाले लोग क्या जाने की चुनाव में दिवार के भी कान खुले होते हैं। कार्यकर्ताओं में यह बात फैल गई परंतु चारों मुंगेरीलाल को कुछ बोलने की हिम्मत किसी में नहीं हुई लेकिन यह खबर भी भाजपा प्रत्याशी के कानों तक पहुंच गई। और फोन लेने वाले नेताओं को लग रहा है कि ऐसे घटिया सोच रखने के बाद भी हम भारी नेता हैं।
जीत के बाद खुद की पिठ थपथाई
यह बातें आम हो गई है कि राजनीति में मेहनत करने वाला शख्स अक्सर शांत होता है लेकिन विरोधी व चापलूसी करने वाले व्यक्ति जीत के बाद पहले माला व ढोल बाजे के साथ जीतने वाले का स्वागत करता है और मिठाइयां बांटकर वाहवाही लेता है व खाश बताने की कोशिश करता है। ऐसा ही कुछ माजरा देखने को मिला जिन लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मेहनत किया और लगातार पांच सालों से कांग्रेस के विधायक व सता का विरोध कर प्रताड़ित हुए चुनाव में जमकर काम किया यहां तक कि चुनाव के दौरान सत्ताधारी नेताओं के बलपूर्वक लड़ाई-झगड़ा का मूहतोड जवाब देते हुए दबदबा कायम किया और भाजपा को मजबूत किया। तथा परिणाम भाजपा के पक्ष में कर दिया। ऐसे लोगों को किनारे कर के चार मुंगेरीलाल ने अपनी खुद की पिठ थपथाई और बैठक कर कुछ कार्यकर्ताओं को बुलाकर खूद माला भी पहन लिया। इन लोगों ने अपनी नेतागीरी चमकाने के लिए दुसरे व्यक्ति से मिठाई लेकर अपनी वाहवाही लूटने के लिए भी बांट डाली और मेहनत और जीत के हकदार कार्यकर्ताओं को पूछा तक नहीं। मुंगेरीलाल यही नहीं रूके बकायदा सूट बूट पहनकर सरकारी कार्यालयों में भी अपनी धोस दिखा कर आ गये।
युवाओ ने निकाली हवा
यह जानकारी तो भाजपा के प्रत्याशी व रणनीतिकारों को भी पता है कि सोनहत में कांग्रेस से पिछे चल रही भाजपा अचानक लडाई में एकतरफा आ गई जिसमें सबसे बड़ा योगदान युवा फौज की रही जिनपर पहले भरोसा न जताकर कुछ लोगों ने पहले किनारे कर रखा था लेकिन रणनीतिकारों ने युवा ताकत को समझ कर काम में लगा दिया और चुनावी फिजा को बदलकर रख दिया इनके सामने सत्तापक्ष की हवा निकल गई। लेकिन कुछ लोग अपनी नेतागीरी चमकाने के लिए युथ को किनारे लगाने की मंशा बनाये बैठे हैं। अब ऐसे में चारों मुंगेरीलाल के हसीन ख्वाब पुरे होते हैं या नहीं देखने लायक बात होगी क्योंकि वर्तमान में निर्वाचित विधायक चुनाव के दौरान जिन लोगों के गलत हरकतों व चालबाजी से परेशान हुई और नाव डूबने की कगार पर आ गई थी ऐसे लोगों को माफ करेंगी या नहीं बड़ा सवाल है?
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …