सूरजपुर,@जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अण्डर-13 विजेता अभिनव एवं अण्डर 17 उपविजेता प्रणव

Share

सूरजपुर,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर के तत्वाधान में बैडमिंटन क्लब सूरजपुर में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 एवं 17 दिसम्बर को किया गया जिसमें जिले के सभी बैडमिंटन खिलाडियों ने सिरकत किया उक्त प्रतियोगिता में अण्डर-13 में विजेता का खिताब अभिनव निगम तथा उप विजेता का खिताब हर्षित कुशवाहा ने हासिल किया इसी क्रम में अण्डर-17 में विजेता के रूप में प्रिंस गुप्ता एवं उप विजेता के रूप में प्रणव निगम ने जीत का परचम फहराया। प्रणव निगम जो कि उक्त प्रतियोगिता में उप विजेता रहे ने पूर्व में अण्डर 14 में सम्पूर्ण छाीसगढ़ में गोल्ड मेडल प्राप्त कर सूरजपुर जिले का नाम रोशन कर बुर्क है। अभिनव निगम एवं प्रणव निगम ने जीत का श्रेय अपने परिवारजनों के साथ-साथ अपने को श्री रॉकी लाम्बा सर को दिया है। उन्होने बताया कि वे कोच रॉकी लाम्बा के मार्ग दर्शन में भविष्य में सम्पूर्ण छाीसगढ़ में सूरजपुर जिले का नाम रोशन करना चाहते हैं।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply