अंबिकापुर@हाथी ने दो सगी बहनों को सूंड से उठाकर पटका,गंभीर

Share

अंबिकापुर,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जशपुर जिले ग्राम कुदरा झरिया में सोमवार की सुबह दो सगी बहनों को एक हाथी ने सूंड़ से लपेटकर पटक दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गईं हैं। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह दोनों बहने सोकर उठने के बाद शौच के लिए घर से बाहर निकलीं थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुदरा झरिया थाना कांसाबेल जिला जशपुर निवासी गौरी चौहान उम्र 42 वर्ष और इन्दू कुमारी उम्र 26 वर्ष दोनों सगी बहन हैं। दोनों सोमवार की सुबह सोकर उठने के बाद घर से बाहर शौच के लिए निकलीं थी। तभी दरवाजा खोलते ही इनका हाथी से सामना हो गया। घर के बाहर पहले से मौजूद हाथी ने दोनों बहन को सूंड से लपेटकर पटक दिया। इस दौरान चिल्लाने की आवाज सूनकर परिजन व आस पास के लोग बाहर निकले तो हाथी वहां से भाग गया। दोनों को इलाज के लिए जशपुर अस्पताल ले गए। यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply