- ब्राह्मण युवकों के साथ मारपीट एवम गालीगलौज मामले में ब्राह्मण समाज ने की बैठक।
- बैकुंठपुर की पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों पर ब्राह्मण समाज के युवकों ने लगाया है मारपीट और गालिगलौज करने का आरोप।
- मामले में ब्राह्मण समाज ने की लंबी बैठक,निंदा प्रस्ताव पारित कर पहुंचे थाने और कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन।
- तीन दिवस के भीतर पूर्व विधायक और उनके समर्थकों पर कार्यवाही नहीं किए जाने पर ब्राह्मण समाज करेगा चरणबद्ध आंदोलन यह भी लिया गया है निर्णय।
- प्रेमाबाग परिसर में संपन्न हुई बैठक में कोरिया, एमसीबी एवं सूरजपुर जिले से शामिल हुए सामाजिक लोग।
- निकाली गई रैली,अंबिका सिंहदेव मुर्दाबाद के नारे लगे,सिटी कोतवाली में फिर दिया गया ज्ञापन,कार्यवाही की मांग।
-रवि सिंह-
कोरिया 17 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। विगत दिनों बैकुंठपुर की पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव द्वारा ब्राह्मण समाज के युवा के साथ की गई घटना को लेकर समाज द्वारा वृहद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अंबिका सिंहदेव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही सिटी कोतवाली में पुनः ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञात हो कि पिछले शुक्रवार को पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव ने ब्राह्मण समाज और कांग्रेस से जुड़े युवा किशन तिवारी एवं उसके एक अन्य साथी के साथ रास्ता रोककर धमकी चमकी किया था साथ ही अपशब्दों का प्रयोग किया गया था जिसके बाद समाज द्वारा कोतवाली में ज्ञापन दिया गया था,ज्ञापन देने के पश्चात रविवार को ब्राह्मण समाज द्वारा प्रेमाबाग परिसर में बैठक का आयोजन किया गया,बैठक के पहले क्रम में पीड़ित युवक किशन तिवारी एवं आलोक दुबे ने घटना के बारे में विस्तारपूर्वक सामाजिक जनों को अवगत कराया,जिसके बाद क्रमशः लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के बारे में मिली सूचना के अनुसार युवाओं के साथ पूर्व विधायक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के लिए सभी एकमत से एकत्र हुए और विषय पर चर्चा की गई।इस विषय पर मनेंद्रगढ़,सूरजपुर, खड़गवा,श्रीनगर आदि विभिन्न जगहों से आए विप्रजनो ने अपने विचार रखे,सभी ने एकमत से युवाओं को वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन अनुसार आगे की कार्यवाही किए जाने पर निर्णय लिया गया। पटना निवासी रविशंकर शर्मा ने कहा कि यदि समाज में किसी भी व्यक्ति पर दुर्घटना होती है तो यह पूरे समाज पर आक्रमण मानकर उसका विरोध किया जाए।
यह था ब्राह्मण समाज के लोगो का कहना
श्रीनगर से आए जयप्रकाश उपाध्याय ने सलाह दिया कि पूरे समाज की ओर से एक ज्ञापन अधिकारियों को सौपा जाए जिसमे समय सीमा तय कर के आगे आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाए। वेदांती तिवारी ने सलाह दिया कि समाज के अध्यक्ष बृज मिश्रा के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रशासन को दिया जाए और घटना को गंभीरता के साथ लेकर निराकरण की ओर बढ़े। सामाजिक सामंजस्य बनाकर आगे के आंदोलन की रूपरेखा बनाए जाने का आग्रह किया गया साथ ही शालीनता के साथ पूर्व विधायक का विरोध करने की बात कही गई। सूरजपुर से आए मनोज अवस्थी ने कहा कि कोरिया ब्राह्मण समाज के किसी भी निर्णय पर सूरजपुर का ब्राह्मण समाज सदैव साथ खड़ा रहेगा। डाक्टर राकेश शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए धैर्य के साथ विरोध दर्ज कराने और एक कोर कमेटी बनाने का सुझाव दिया। बैठक में शारदा दुबे,प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य कई वरिष्ठ,कनिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार रखे। बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष बृज मिश्रा ने सदन की बैठक के बाद निर्णय पर प्रस्ताव पारित करने की बात कही। उन्होंने पूरे घटना की निंदा करते हुए एक निंदा प्रस्ताव रखा,पूरे सदन ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। जिलाध्यक्ष ने पूर्व विधायक के विरुद्ध प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए समय दिए जाने की बात कही जिस पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
पूर्व विधायक मुसीबतों से घिरती नजर आ रही हैं
कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा की पूर्व विधायक मुसीबतों से घिरती नजर आ रही हैं। पूर्व विधायक और उनके समर्थकों के ऊपर दो ब्राह्मण युवकों ने मारपीट और खुद के साथ गालीगलौज का आरोप लगाया है। जिन युवकों ने आरोप लगाया है उनकी माने तो पूर्व विधायक एवम उनके खास समर्थकों ने जो उनके सहयोगी भी हैं ने उन्हे रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की और उन्हे धमकी दी साथ ही गालीगलौज किया। मामले में पहले युवकों ने पुलिस थाने में अपना आवेदन दिया था जिसपर कोई कार्यवाही पुलिस ने अभी तक नहीं की थी और जिसके बाद ब्राह्मण समाज ने बड़ी बैठक आयोजित कर मामले में हस्तक्षेप किया है और पूर्व विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर उनके विरुद्ध साथ ही उनके सहयोगियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पुलिस से की है। ब्राह्मण समाज की बैठक बैकुंठपुर के प्रेमाबाग में आयोजित की गई थी जिसमे बैकुंठपुर सहित सूरजपुर जिले के ब्राह्मण जुटे हुए थे। बैठक में सबसे पहले दोनो ब्राह्मण युवकों का बयान समाज के लोगों ने सुना उसके बाद समाज के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी उसके बाद सर्वसम्मति से पूर्व विधायक के खिलाफ समाज ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों के विरुद्ध कार्यवाही करने सौंपा गया ज्ञापन
बता दें की पूर्व विधायक बैकुंठपुर जो की कांग्रेस की विधायक थीं वर्ष २०१८ से वर्ष २०२३ तक वर्ष २०२३ के चुनाव में उन्हे करारी हार का सामना करना पड़ा है और हार के बाद भी उनकी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है जो ब्राह्मण समाज के निंदा प्रस्ताव के बाद समझा जा सकता है। ब्राह्मण समाज के द्वारा पहले निंदा प्रस्ताव पारित किया गया उसके उपरांत रैली के माध्यम से पुलिस थाना बैकुंठपुर पहुंचे समाज के लोग और पुलिस को पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की बात भी कही गई है समाज के द्वारा। ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा रैली में पूर्व विधायक के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। घटना के संदर्भ में बताया जाता है की घटना १५ दिसम्बर की है जिस दिन दो युवक जो ब्राह्मण समाज के हैं रास्ते से कहीं जा रहे थे और जिन्हे पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों ने देखा जो खुद भी कहीं जा रहे थे। पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों ने युवकों को पहले रुकवाया और उसके बाद उनके साथ मारपीट करते हुए गालीगलौज की साथ ही धमकी दी जो युवकों का आरोप है। युवक ब्राह्मण समाज के हैं और जिसके बाद ब्राह्मण समाज सक्रिय हुआ और १७ दिसंबर को बैठक कर समाज ने निंदा प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में सफाई देने पहुंचे पूर्व विधायक समर्थक को झेलना पड़ा समाज के लोगों का विरोध,किए गए बैठक से बाहर
ब्राह्मण समाज की बैठक में पूर्व विधायक के खास समर्थक माने जाने वाले एक ब्राह्मण समाज से ही आने वाले उनके समर्थक भी पहुंचे और उन्होंने पूर्व विधायक को लेकर पूरे मामले में सफाई देने का प्रयास किया। सफाई दे पाते उसके पहले ही उन्हे समाज के लोगों का विरोध झेलना पड़ा और उन्हे बिना बोले ही जाना पड़ा। पूर्व विधायक के समर्थक उक्त ब्राह्मण समाज के युवक को समाज के लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई और उन्हे बैठक से बाहर का रास्ता दिखा गया। उक्त समर्थक जो पूर्व विधायक समर्थक हैं बैठक से यह कहकर चले गए की उन्हे अब समाज से कोई लेना देना नहीं और वह समाज का ही बहिस्कार करते हैं। वैसे पूर्व विधायक समर्थक ब्राह्मण युवक के साथ कोई भी अन्य ब्राह्मण नहीं बाहर गया उन्हे अकेले ही जाना पड़ा।
योगेश शुक्ला सहित देवेंद्र तिवारी समाज की बैठक से दिखे नदारद
ब्राह्मण युवकों से मारपीट मामले में ब्राह्मण समाज की बैठक भले ही सफल हुई हो और सूरजपुर सहित कोरिया जिले के ब्राह्मण बैठक में शामिल हुए लेकिन बैठक में कोरिया जिले के ही दो बड़े ब्राह्मण चेहरा नजर नहीं आया जिसकी चर्चा होती रही। यह दो चेहरे हैं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश शुक्ला साथ ही भाजपा ने वरिष्ठ नेता देवेंद्र तिवारी का इन दो लोगों के नहीं पहुंचने को लेकर काफी देर समाज के लोगों में चर्चा जारी रही।
हजारों की संख्या में जुटे थे ब्राह्मण समाज के लोग,अपनी एकजुटता समाज ने रखी सामने
ब्राह्मण समाज के युवकों के साथ पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने मारपीट किया था और जिसके विरोध में ब्राह्मण समाज ने बैठक आयोजित की थी। बैठक में सूरजपुर सहित बैकुंठपुर के ब्राह्मण काफी संख्या में जुटे थे जिनकी संख्या हजारों में थी। ब्राह्मण समाज ने अपनी एकजुटता एक तरह समाने रखी। ब्राह्मण समाज काफी उग्र भी नजर आया उसने यह भी साबित किया की वह किसी भी स्थिति में समाज के लोगों के साथ अभद्रता स्वीकार नहीं करेगा। बैठक के बाद प्रेमाबाग परिसर से सिटी कोतवाली तक रैली निकाली गई जिसमे अंबिका सिंहदेव मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही थाना परिसर में भी जमकर नारेबाजी कर कार्यवाही की मांग की गई। विप्र समाज ने कोतवाली प्रभारी को पुनः एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पूर्व में किए गए शिकायत पर कार्यवाही करने की मांग की गई है,साथ ही तीन दिवस के भीतर पूर्व विधायक पर अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की गई है,मांग पूरी न होने पर चरण बद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी दी गई है। उक्त कार्यक्रम में कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर आदि जिलों से ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
पूर्व विधायक ने ब्राह्मण समाज को किया अपने विरुद्ध,आने वाले समय में उनका राजनीतिक जीवन भी अब हाशिए पर
पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने ब्राह्मण युवकों के साथ मारपीट की जिसके विरोध में पूरा ब्राह्मण समाज आज एकजुट नजर आया। ब्राह्मण समाज बैकुंठपुर विधानसभा में काफी अधिक संख्या में निवासरत है ऐसे में पूर्व विधायक के लिए उनका यह कृत्य राजनीतिक जीवन के हिसाब से उनके अच्छा नहीं है। एक तरह से उनका राजनीतिक जीवन हाशिए पर चला गया है।