PM at the inauguration of the new Terminal Building at Surat Airport, in Gujarat on December 17, 2023.

सूरत@प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन

Share


सूरत ,17 दिसम्बर 2023 (ए)
। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सूरत में दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस हब डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया है। यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा। इसके अलावा उन्होंने सूरत को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी तोहफा दिया। इस दौरान राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply