Breaking News

अंबिकापुर,@एनटेक्स ट्रांसपोर्टेशन कंपनी से 5 लाख का सामान किया गया चोरी,कर्मचारियों पर हुआ अपराध दर्ज

Share

अंबिकापुर,17 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। ऑनलाइन डिलिवरी सर्विस कंपनी एनटेक्स अंबिकापुर के कर्मचारियों द्वारा सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकारी ने सामान चोरी करने के मामले में चार कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एनटेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विस कंपनी है। इसका कार्यालय अंबिकापुर स्थित चांदनी चौक में है। इस कंपनी के माध्यम से फि्लिपकार्ट कंपनी का मोबाइल सहित अन्य सामान ट्रांसपोर्टेशन किया जाता है। एनटेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विस कंपनी से 15 सितंबर से 22 नवंबर के बीच लगातार मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी हो रही थी। कुल 4 लाख 91 हजार 744 रुपए का सामान चोरी होने पर कंपनी ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि कंपनी के कर्मचारी रोहीत तिवारी, मंतोष कुमार, श्यामसुन्दर सिंह, प्रीतम पटेल द्वारा रास्ते से सामान पार कर दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा वैन के माध्यम से रायुपर से अंबिकापुर, जरही, भटगांव सहित अन्य जगहों पर सामान का ट्रांसपोर्टेशन किया जाता है। कंपनी के मैनेजर रसुलपुर निवासी वकार आलम ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी रोहीत तिवारी, मंतोष कुमार, श्यामसुन्दर ङ्क्षसह, प्रीतम पटेल के खिलाफ धारा 381, 34 के तहत अपराध दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply