कांकेर,@जंगल में दबोचे गए आईईडी ब्लास्ट को अंजाम देने वाले 4 नक्सली

Share

कांकेर,16 दिसम्बर 2023 (ए)। जिले के परतापुर सदकाटोला थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए आईईडी ब्लास्ट में शामिल 04 सक्रिय नक्सली मुकुंद नरवा सदाराम पिता उम्र 45 साल, जग्गू राम आंचला पिता मनीराम आंचला उम्र 45 साल, अर्जुन पोटाई पिता रायजू राम पोटाई 26 साल , और दशरथ दुग्गा, गस्सु के पिता। परतापुर निवासी 35 वर्षीय राम को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सलियों को हिरासत में लेकर उनसे अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और परतापुर थाने में सुनवाई के बाद आज उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.
गौरतलब है कि परतापुर थाने से दो दिन पहले बीएसएफ के जवान सदकाटोला गांव की सर्चिंग कर रहे थे, जिस पर परतापुर सदकाटोला के पास पूर्व से आए नक्सलियों ने हमला कर दिया और आईईडी से विस्फोट कर दिया. उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर निवासी बीएसएफ के पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार राय नक्सली घटना में शहीद हो गए। इस मामले में परतापुर थाने में नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. इस घटना में शामिल चार नक्सलियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@क्या जंगलों की सुरक्षा की जवाबदेही तय होगी या हर साल इसी तरह सरकारी योजनाएं जलती रहेंगी?

Share मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में जली वन संपदा की जांच में उतरा सीसीएफ का उड़नदस्ता,कक्ष …

Leave a Reply