लोकसभा अध्यक्ष से मांगी अनुमति
बीजेपी सांसद के भी बयान होंगे दर्ज
भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का बयान दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस
मनोरंजन के घर की तलाशी में उपन्यास और किताबें मिली
ललित झा के माता-पिता ने बेटे को निर्दोष बताया है
नई दिल्ली,16 दिसम्बर 2023 (ए)। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर क्राइम सीन रिक्रिएशन करने के लिए अनुमति मांगी है। दिल्ली पुलिस संसद के अंदर और बाहर क्राइम सीन का रिक्रिएशन करना चाहती है, ताकि इससे आरोपितों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बारे में सही जानकारी मिल सके। संसद सचिवालय से इसकी अनुमति मिलने के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकेगी।
उधर कर्नाटक के मैसूरु से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का भी दिल्ली पुलिस जल्द बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस द्वारा उनसे संपर्क साधने पर उन्होंने अगले सप्ताह अपने आवास पर बयान देने की बात कही है। वह अगले सप्ताह दिल्ली स्थित अपने आवास पर लौटेंगे। इन्हीं के निजी सहायक द्वारा पास जारी करने पर दो आरोपित सागर शर्मा व मनोरंजन गौड़ संसद भवन के अंदर प्रवेश करने में कामयाब हुए थे।
आरोपी मनोरंजन के
पिता हैं प्रतिष्ठित व्यक्ति
मनोरंजन के पिता मैसूरु के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। उनके घर की तलाशी लेने पर दर्जनों उपन्यास और अन्य सामान बरामद किया गया है। नीलम आजाद कुछ साल पहले किसान आंदोलन में भाग लिया था। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध मामले में दिल्ली पुलिस अब तब छह आरोपित सागर शर्मा, मनोरंजन गौड़, नीलम आजाद, अमोल शिंदे, ललित झा व महेश को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें किसी के खिलाफ भी पहले किसी आपराधिक मामले में शामिल नहीं पाया गया है।