रायपुर@आईटी की टीम ने अनाज कारोबारी से 2 करोड़ जब्त की

Share


रायपुर,15 दिसम्बर 2023 (ए)।
आईटी की टीम ने रायपुर में अनाज कारोबारी के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की है। अभी भी टीम जांच में जुटी है। कारोबारियो के ठिकानों से कंप्यूटर हार्डडिस्क और लूज पेपर भी जब्त किया गया है।राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलो में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है। छत्तीसगढ़ में 18 प्रमुख व्यावसायिक संस्थाओं के करीब 50 ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@क्या जंगलों की सुरक्षा की जवाबदेही तय होगी या हर साल इसी तरह सरकारी योजनाएं जलती रहेंगी?

Share मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में जली वन संपदा की जांच में उतरा सीसीएफ का उड़नदस्ता,कक्ष …

Leave a Reply