मुंबई,15 दिसम्बर 2023 (ए)।अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है।राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, और उनके पिता ने उस वर्ष जुलाई में, अभिनेता की तत्कालीन प्रेमिका चक्रवर्ती और उसके रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
अपनी याचिका में, चक्रवर्ती ने परिपत्र को रद्द करने की मांग की और एक अलग आवेदन में परिपत्र को अस्थायी रूप से निलंबित करने की मांग की क्योंकि उन्हें एक पेशेवर कार्यक्रम के लिए विदेश यात्रा करनी है।
शुक्रवार को उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति एएस गडकरी की अगुवाई वाली खंडपीठ को बताया कि सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने और लुकआउट सर्कुलर जारी होने के लगभग तीन साल हो गए हैं लेकिन आज तक कोई अन्य प्रगति नहीं हुई है।उनके वकील ने अदालत को बताया कि सीबीआई ने चक्रवर्ती को कभी कोई समन जारी नहीं किया और यहां तक कि अपना आरोपपत्र भी दाखिल नहीं किया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …