अम्बिकापुर @24 घंटे बाद भी मरीज को नहीं मिला एंबुलेंस

Share

अम्बिकापुर 15 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को समय पर एंबुलेंस मुहया नहीं हो पा रहा है। इससे परिजन के परिजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीज के पुत्र ने अपने बीमार पिता को रायपुर ले जाने के लिए मंगलवार की शाम से ही संजीवनी 108 को फोन लगा रहा है पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसे एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया। पत्थलगांव निवासी अमरजीत लकड़ा अपने बीमार पिता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया है। अमरजीत अपने बीमार पिता को रायपुर ले जाने के लिए संजीवनी 108 को मंगलवार की शाम से कई बार फोन लगाया पर उसे समय पर एंबुलेस उपलब्ध नहीं हो सका। 24 घंटे बीतने के बाद भी उसे एंबुलेंस नहीं मिलाया हो पाया है। काफी गरीब होने के कारण वह निजी एंबुलेंस व्यवस्था कर अपने बीमार पिता को रायपुर नहीं ले जा सकता है। वहीं इस संबंध में संजीवनी 108 सरगुजा नोडल अधिकारी का कहना है कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रेफर केस ज्यादा है। रायपुर में तीन एंबुलेंस मरीज को लेकर गया है। वापस नहीं आई है। और न ही मुझे कोई एंबुलेंस के लिए जानकारी दी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply