रायपुर,14 दिसम्बर 2023 (ए)। पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने आज छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन राज्य में शराब वितरण से जुड़ा पूरा काम संभालती है। बता दें कि राज्य में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा हुई थी। इसमें भाजपा को बहुमत प्राप्त हुआ। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसी दिन शाम को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। छत्तीसगढ़ के महा धिवक्ता रहे सतीश चंद्र वर्मा सहित कुछ अन्य लोगों ने भी 4 दिसंबर को पद छोड़ दिया था, लेकिन कवासी लखमा के इस्तीफा देने में विलंब चर्चा का विषय बना हुआ है। अफसरों के अनुसार लखमा यदि 3 या 4 दिसंबर को कार्पोरेशन का अध्यक्ष पद छोड़ देते तो तो आबकारी सचिव पदेन चेयरमैन बन जाते।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …