कोरबा,14 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद से कांग्रेस पार्टी में आपसी अंदरूनी क्लेश थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई बड़े नेताओं के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप लगाने का क्रम जारी है। गलत बयानबाजी पर अंकुश लगाने के लिए अब पीसीसी ऐसे नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहे है, जिन्होंने सार्वजनिक तौर से पार्टी के उच्च अधिकारियों के खिलाफ बयानबाजी किए है। इसी क्रम में अब पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने नोटिस जारी किया है। पीसीसी ने यह नोटिस प्रदेश मुख्या पर सार्वजनिक बयानबाजी करने पर भेजा है। जिस पर तीन दिनों के भीतर उक्त नोटिस पर अमल करने का निर्देश देते हुए जयसिंह अग्रवाल से मांगा गया है जवाब। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीतने का दावा करने वाले कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा से बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी से चुनाव हार गए थे। इस हार के बाद मीडिया से चर्चा करने के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए अनेक आरोप लगाए थे ,जिस पर पीसीसी महामंत्री ने उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …