अंबिकापुर@मानवाधिकारों को जीविन में धारण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित

Share


अंबिकापुर,14 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा मानवाधिकार दिवस एवं मानवाधिकारों की वैश्विक उद्घोषणा के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारत में मानवाधिकार मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय राजमोहनी देवी कन्या महाविद्यालय अंबिकापुर के सहायक प्राध्यापक अखिलेश द्विवेदी ने मानवाधिकार से सम्बंधित जानकारी बहुत ही विस्तारपूर्वक, सरल और रोचक तरीके दी। अखिलेश द्विवेदी ने अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों, भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार और राज्य के नीति निदेशक तत्वों और उदारवादी विचारों के प्रभाव के आलोक में विद्यार्थियों को मानवाधिकार के विषय को गंभीरता से समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने मानवाधिकारों को जीविन में धारण करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। जिससे समाज में बेहतर सामाजिक वातावरण का सृजन हो सके। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.स्नेहलता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में विषय पर स्वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप चतुर्वेदी सहायक प्राध्यापक ने किया एवं डॉ पीयूष कुमार पाण्डेय,सहायक प्राध्यापक ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभाग से डॉ जसिंता मिंज,वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक,विनीत कुमार गुप्त सहायक प्राध्यापक एवं राजनीति विज्ञान के बहुत से छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply