अंबिकापुर@शहर में बाइकर्स मचा रहे हुड़दंग,आमजन परेशान

Share

अंबिकापुर, 14 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए जा रहा है। परंतु पिछले कुछ दिनों से कुछ असामाजिक लोगों द्वारा शांत माहौल को अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है मुख्य रूप से इनमें वे बाइकर्स है जो अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हैं जिससे पिछले दिनों में कई दुर्घटना कि खबर आ चुकी है।
मुख्य रूप से शैक्षिक संस्थानों के आसपास जहां युवाओं द्वारा बाइक से स्टंट किया जाता है। वहीं मैदान में तेज रफ्तार से गाडिय़ों को चलाया जाता है जिससे वहां आवागमन करने वाले छात्र-छात्राएं काफी असुरक्षित महसूस करते हैं एवं कभी भी दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती हैं।
संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय शहर में स्थित पीजी कॉलेज जिसका मैदान काफी बड़ा है कुछ बाइकर्स द्वारा वाहन अनियंत्रित गति से गाडिय़ों को चलाया जाता है एवं ड्रिफ्ट कर स्टंट किया जाता है। अध्ययन करने आए छात्र-छात्राएं इस बड़ी परेशानी को लेकर काफी चिंतित हैं। वहां कई मोहल्लों में भी देर-रात कुछ बाइकर्स द्वारा तेज रफ्तार गली बाइक में चलाया जाता है जिससे कि लोगों की रातों की नींद खराब होती है एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
वही पीजी कॉलेज मैदान में ही शाम होते ही आजकल असमाजिक तत्वों का आवागमन भी शुरू हो जाता है जहां हॉकी मैदान में कुछ लोगों द्वारा नशीली पदार्थ का सेवन किया जाता है जिससे वहां शाम को आए टहलने लोगों को काफी दिक्कत होती है एवं वह इससे काफी दिनों से परेशान हैं। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा को ज्ञापन सोपा गया एवं मांग किया गया कि जल्द से जल्द तेज रफ्तार में चलाए जा रहे वाहनों पर शिकंजा कसा जाए एवं उन्हें कड़ी सजा दी जाए जिससे कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे एवं लोग भी सुरक्षित महसूस कर पाए वहीं देर शाम पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग करने की भी मांग की गई जिससे कि असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply