बैकुंठपुर,@युवा संगम गोवा में पटना कॉलेज की छात्रा राखी साहू करेंगी छ0ग0 का प्रतिनिधित्व

Share

बैकुंठपुर,13 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत् युवा संगम फेस-3 गोवा के लिए पं0 ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना के बी0 कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा व राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका राखी साहू का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई से किया गया है। जो छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। युवा संगम फेस-2 नागालैंड में भागीदारी कर चुके जिले के रासेयो राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक से पुरस्कृत बिहारी लाल साहू ने बताया कि युवा संगम 2023 एक एक्सपोजर विजिट प्रोग्राम है, जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है। युवा संगम 2023 का उद्देश्य जीवन के कई पहलुओं, विकास स्थलों, हाल की उपलब्धियों और राज्य में युवा जुड़ाव का एक व्यापक अनुभव प्रदान करना है। युवाओं को पांच व्यापक क्षेत्रों पर्यटन, परंपरा, प्रगति और परस्पर संपर्क, प्रोद्योगिक के तहत होने वाले बहुआयामी विषयों का अनुभव मिलेगा। युवा संगम में छत्तीसगढ़ के लगभग 45 युवा 15 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक गोवा की यात्रा करेंगे। गोवा यात्रा का पूरा खर्च पूर्णतः भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा वहन किया जाएगा। छात्रा राखी साहू को युवा संगम गोवा के लिए चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ए0 सी0 गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 शिवशंकर राजवाड़े, डॉ0 बरखा सिंह, पूनम टोप्पो, दुर्गावती राजवाड़े एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू तथा महाविद्यालयीन स्टाफ सहित रासेयो स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने बधाई दी हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply