Breaking News

भोपाल@शिवराज की कार रोककर रोने लगे प्रशंसक बोले-मामाजी,आपने भांजों को छोड़ दिया

Share


-संवाददाता-
भोपाल,13 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्रेज किस तरह है, इसका नजारा बुधवार को नए सीएम के शपथ ग्रहण के बाद देखने को मिला। सभी नेता शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी, अमित शाह और नए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के काफिले के साथ बाहर निकल रहे थे। तभी पीछे आ रही एक कार में पूर्व सीएम शिवराज सिंह को देख उनके प्रशंसक जमकर नारे लगाने लगे। सभी लोग मामा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। प्रशंसकों ने उन्हें रोकना चाहा तो शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कार रुकवाई और बगैर किसी सुरक्षा के लोगों के बीच पहुंच गए। वे लोगों से आम व्यक्ति की तरह मिलने लगे। कई प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने लगे। पूर्व मुख्यमंत्री के इस तरह से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शपथ ग्रहण स्थल के बाहर एक ऐसा वाकया हुआ जब लौटते समय शिवराज को कार में जाते हुए देख लिया, फिर क्या था लोग मामा-मामा कहकर नारे लगाने लगे। कोई मामा जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। तो कोई कह रहा था आंधी नहीं तूफान है… शिवराज सिंह चौहान है। जैसे नारे काफी देर तक लगते रहे। यह देख शिवराज सिंह चौहान अपनी कार से बाहर उतर आए और लोगों से मिलने लगे। उन्होंने कार से उतरकर एक बुजुर्ग के पैर भी पड़े। यह नजारा देख लोग भावुक हो उठे। कई लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे। कई लोग उन्हें रोककर कह रहे थे कि मामा आप क्यों चले गए। कई लोग शिवराज को देख रोने लगे और कहने लगे कि मामाजी आपने अपने भांजों को छोड़ दिया। इस पर शिवराज ने भी कहा कि कभी नहीं छोड़ा। वहां मौजूद एक समर्थक ने कहा कि शिवराज सिंह जरूरत सीएम नहीं रहे, लेकिन वे हमारे मामा और बहनों के भाई जरूर रहेंगे। इस दौरान शिवराज सिंह के साथ सेल्फी लेने की हौड़ भी लग गई थी।


सभी को उम्मीद थी कि शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री बनेंगे। खासकर लाडली बहना भी मायूस नजर आई। वहां मौजूद बहनें कह रही थी कि शिवराज सिंह हमारे भाई हैं, यह पवित्र रिश्ता आगे तक जारी रहेगा। शिवराज भैया के साथ जो रिश्ता है वो हटाया नहीं जा सकता है। इस दौरान महिलाओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। एक दिन पहले भी सीएम हाउस में कुछ बहनें शिवराज सिंह चौहान के समक्ष पहुंच गई थी और उनसे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी थी। इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply