Breaking News

सूरजपुर,@शमशान घाट मे अवैध कजा को लेकर ग्रामीणों ने किया थाने में आकर प्रदर्शन

Share

सूरजपुर,13 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।प्रतापपुर श्मशान घाट के भूमि पर एक ग्रामीण द्वारा अवैध कजा को लेकर ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर शमशान घाट के जमीन पर कजा करने वाले ग्रामीण के ऊपर कारवाई करने की मांग की है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चाचीडांड 1 मे एक महिला की मृत्यु हो गई थी मृत्यु पश्चात उसकी अंतिम क्रिया करने के बाद अंतिम संस्कार स्थल पर मठ बनाने की नियम है जिसको लेकर ग्रामीण श्मशान घाट में मठ बनाने बनाने गए थे इसी को लेकर वहां दूसरे ग्रामीण द्वारा कजे के बाद को लेकर आपस में ग्रामीणों से बहस हो गया थी वही दूसरे पक्ष द्वारा उक्त मामले को लेकर प्रतापपुर थाने में थाने में शिकायत की गई थी थाने से बुलावा आने की सूचना पर आज सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष थाने पहुंचकर मामले में जानकारी देते हुए बताएं कि उक्त व्यक्ति द्वारा खुद शमशान घाट की भूमि पर अवैध कजा किया गया है और उल्टा थाने में आकर शिकायत कर ग्रामीणों को परेशान कर रहा है जिस पर वहां उपस्थित ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच करने की मांग की है
मामला संज्ञान में आया है होगी कार्रवाई किशोर केरकेट्टा
उक्त मामले में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई करने का ग्रामीणों को भरोसा दिया गया है
ग्रामीणों के मशा अनुरूप हो कार्यवाही जनपद अध्यक्ष इस संबंध में जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने तत्काल संज्ञान में लेकर एसडीएम प्रतापपुर से बात कर तत्काल मामले में कार्रवाई करने हेतु कहा है शमसान घाट स्थल का जाकर तत्काल सीमांकन कर घेराबंदी करने को कहा है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply