रायपुर@नौकरशाही का बदलेगा निज़जाम

Share

साय से मिले सीएस जैन और डीजीपी जुनेजा,
रायपुर,11 दिसम्बर 2023(ए)। सूबे का सियासी निज़ाम के साथ अब जल्द ही नौकरशाहों की जिम्मेदारी भी बदलने वाली है। नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रदेश के मुख्य सचिव सीएम अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक डीजीपी अशोक जुनेजा ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। चर्चा है शपथग्रहण के बाद जल्द सूबे की नौकरशाही का भी निजाम बदलेगा।
कांग्रेस शासनकाल में प्रतिनियुक्ति पर गए आला औहदेदारों ने भी लॉबिंग शुरू कर दी है। जो सीनियर आईएएस और आईपीएस राज्य में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे सियासी निज़ाम बदलते ही हरकत में हैं। प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि सीएम विष्णुदेव साय और अन्य संभावित मंत्रियों से अपनी करीबियां बढ़ने की कोशिश करने लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण के बाद प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला शुरू होगा। यह भी संभावना है कि सीएम सचिवालय, सीएस और डीजीपी समेत अहम विभागों के सचिवों का बदलाव।
सीएस और डीजीपी की
रेस में ये अफसर
मुख्यमंत्री और मंत्रियों की रेस के साथ प्रदेश में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक बनने की रेस भी शुरू हो गई है। वर्तमान में पदस्थ अफसर जो बीजेपी नेताओं के करीबी हैं, वो भी इस रेस में शामिल हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव पद के लिए रेस लगाने वाले अधिकारियों की बात करें, तो इसमें मौूजदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन के अलावा 1991 बैच की आईएएस रेणु पिल्ले, 1994 बैच के आईएएस मनोज पिंगुआ शामिल हैं।
इसी तरह से पुलिस महानिदेशक बनने की रेस में मौजूदा डीजीपीअशोक जुनेजा के अलावा, राजेश मिश्रा, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम शामिल हैं। डीजीपी जुनेजा के खिलाफ बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी। इसलिए डीजीपी बदलने की पूरी संभावना है। सीनियर आईपीएस में एक नाम एसआरपी कल्लूरी का भी है जिन्हे जल्द अहम् जिम्मेदारी मिलेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply