Breaking News

रायपुर@सीबीआई के उप महानिरीक्षक बने छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा

Share


रायपुर,11 दिसम्बर 2023 (ए)।
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र सिंह मीणा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में उप महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर जितेंद्र सिंह मीणा समेत 4 आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की है।
छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा को पांच साल की अवधि के लिए सीबीआई में नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा सीबीआई के उप महानिरीक्षक बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर जितेंद्र मीणा को जिम्मेदारी सौंपी है। जितेंद्र सिंह मीणा 2007 बैच के आईपीएस हैं। साथ ही सीबीआई में चार अन्य पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा (मध्य प्रदेश कैडर), अचल त्यागी (गुजरात कैडर) और प्रवीण कुमार (गुजरात कैडर) को पांच वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है।
वहीं भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी गौरव मित्तल को 4 साल की अवधि के लिए एसपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अमित कुमार सीबीआई में एसपी, डीआईजी और संयुक्त निदेश (पॉलिसी) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply