राजपुर,11 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के ग्राम ठरकी में रविवार की रात आग से चलने से पहाड़ी कोरवा दंपति की मौत हो गई। दोनों कमरे में ठंड से बचने के लिए आग जलाकर सो रहे थे। महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई।
बैजनाथ कोड़ाकू उम्र 55 वर्ष राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकी का रहने वाला था। वह सोमवार की रात को खाना खाने के बाद पत्नी 50 वर्षीय पर्वतीया कोड़ाकू के साथ कमरे में जमीन में बिस्तर लगाकर सो रहा था। दोनों ठंड से बचने के लिए कमरे में ही चुल्हे के पास आग जला रखे थे। देर रात को आग बिस्तर में पकड़ लिया। जिससे दोनों आग की चपेट में आ गए। रात करीब 3 बजे बहू सीता कोड़ाकू शौच के लिए बाहर निकली तो सास-ससुर के कमरे में आग लगी हुई थी और कमरे से कराहने की आवाज आ रही थी। वह घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन ने जाकर देखा तो पर्वतीया की आग से जलने से मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर स्थिति में बैजनाथ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान पति की भी मौत हो गई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …