नई दिल्ली@छह महीने में लॉन्च हो जाएगी बच्चों की कोविड वैक्सीन

Share

नई दिल्ली,14 दिसम्बर 2021 (ए)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अगले छह महीने के अंदर बच्चों के लिए कोरोना टीका नोवावैक्स लॉन्च कर सकता है। सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी और साथ ही यह भी बताया कि मौजूदा समय में विश्वभर में उनकी कोविड वैक्सीन की सप्लाई अब डिमांड से ऊपर जा रही है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की ओर से आयोजित एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में अदार पूनावाला ने कहा कि ट्रायल में तीन साल और उससे अधिक उम्र वाले बच्चों में नोवावैक्स के बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। अदार पूनावाला ने कहा, हमारी वैक्सीन अगले छह महीने में लॉन्च हो जाएगी। इसका ट्रायल जारी है और इसने 3 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों में बेहतर परिणाम दिखाए हैं।
एसआईआई का एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का मासिक उत्पादन अप्रैल से लगभग चौगुना होकर 25 करोड़ खुराक तक पहुंच गया है। कंपनी ने फिलहाल मांग में कमी के चलते उत्पादन को आधा करने का ऐलान भी किया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply