रायपुर,09 दिसम्बर 2023 (ए)।कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल और जागेश्वर राजपूत ने पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह को कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कमजोर करने का काम पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने ही प्रारंभ किया था जब उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव पर हत्या के हत्या का आरोप लगाया था, गंभीर आरोप लगाने के बावजूद बृहस्पति सिंह पर कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण कांग्रेस में अनु शासनहीनता और असंतोष लगातार बढ़ा ।
बृहस्पति सिंह पर कार्रवाई नहीं किए जाने का ही परिणाम है कि आज बृहस्पति सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा पर भी झूठे और मनगढ़ंत गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में तत्काल कार्रवाई नहीं किए जाने से अनुशासनहीनता लगातार और बढ़ेगी । कांग्रेस नेताओं ने बृहस्पति सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है ।
बृहस्पत सिंह ने किया पलटवार
मेरे पास पुख्ता सबूत है…
दिल्ली जाकर आलाकमान के हाथ में सौंपूंगा
कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। नोटिस जारी होने के बाद बृहस्पत सिंह का बयान सामने आया है। बृहस्पत सिंह ने कहा, मैं दिल्ली जा रहा हूं… हाईकमान के पास। जो मैं बयान दिया हूं, उसका पुख्ता सबूत है मेरे पास. एक-एक शब्द सही है।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और टीएस सिंहदेव को लेकर की गई बयानबाजी पर बृहस्पत सिंह को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बृहस्पत सिंह ने कहा, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलूंगा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी जी से मिलकर सबूत उनके हाथ में सौंपूंगा।
जिसने ग़लत किया उसको यह नोटिस दिए होते तो सरकार नहीं जाती। गलत को गलत कहने पर नोटिस दिया गया है। इस तरह के गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं। पार्टी से बाहर निकालने की धमकी से नहीं डरूंगा,जो सच है वही कहूंगा. प्रदेश प्रभारी इसके लिए जि़म्मेदार है। बृहस्पत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं 3 दिन के भीतर पार्टी ने लिखित में जवाब मांगा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …