Breaking News

आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने में मैक इन इंडिया निभा रही प्रबल भूमिकाःअश्विनी वैष्णव

Share


नई दिल्ली,07 दिसम्बर 2023 (ए)।
रेल संचार इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव जीने आज रेल भवन नई दिल्ली से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया जिसमें उन्होने ज़ोर देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई मैक इन इंडिया आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने में प्रबल भूमिका निभा रही है । आगे उन्होने कहा कि. देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा मोड़ आया है जिसे आपके साथ शेयर करना जरूरी था।
आज़ादी के बाद देश में 40.50 वर्षों तक लगातार विनिर्माण या तो गिरावट हुई या असुविधाएँ आई। हम उस परिस्थितियों में अब पहुंच गए हैंए जब हम बहुत जल्दी 1 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात के लिए तैयार हो गए और उसके पीछे की नींव है। विनिर्माण की।
आज हमारा निर्यात 762 अरब डॉलर का है। 453 बिलियन डॉलर. माल का निर्यात 309 अरब डॉलर .सेवाओं का निर्यात ।
देश में औपचारिक रोजगार दिखता है। कम से कम 2 गुना उनका अनौपचारिक रोजगार होता है । जो औपचारिक रोजगार पहले था करीब.करीब 6 लाख लाख महीना हुआ था ;साल भर का 70 लाख के आसपास आज वह महीने का 14.15 लाख आ गया है औसत ;साल भर का 1 करोड़ 80 लाख के आसपास आज से 10.12.15 साल पहले अगर बात करें तो सबसे ज्यादा निर्यात पेट्रोलियम का होता थाए बाद में नाम आता था तो चावल का। इस तरह से चार पांच नामआये थे ।
पिछले साल मोबाइल फोन का निर्यात 11 अरब डॉलर ;लगभग 90.000 करोड़ रुपये था। इस साल मोबाइल फोन की मैन्युफैख्रिंग करीब.करीब 50 बिलियन डॉलर ;करीब 4.00 000 करोड़ रुपये होने वाली है। एक्सपोर्ट 15 बिलियन डॉलर से अधिक ;1.25.000 करोड़ रुपये।
खिलौने केवल और केवल आयात होते थे। आज खिलौनों का निर्यात 4.000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।


पेट्रोलियम . 97 बिलियन डॉलर फार्मास्यूटिकल्स . 19 बिलियन डॉलर दूरसंचार उपकरण . 12 बिलियन डॉलर विद्युत मशीनरी . 11 बिलियन डॉलर एल्युमीनियम . 8 बिलियन डॉलर मोटर वाहन . 8.7 बिलियन डॉलर इलेक्ट्रॉनिक घटक . 4 बिलियन डॉलर लोहा और इस्पात . 13 अरब डॉलर ।
टीडीके. जापान की बहुत अच्छी कंपनी है। टीडीके ने भारत में मोबाइल फोन की बैटरी बनाने की घोषणा की है। मोबाइल फ़ोन की जो केसिंग होती हैए वह केसिंग आज टाटा द्वारा निर्मित की जा रही है और बहुत ही सटीकता से निर्मित की जा रही है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ सीजेआई बनते ही एक्शन मोड में जस्टिस संजीव खन्ना

Share एससी में तत्काल सुनवाई के लिए लागू की नई व्यवस्थानई दिल्ली,12 नवम्बर 2024 (ए)। …

Leave a Reply