लखनपुर@छात्र-छात्राओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Share

लखनपुर 14 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में अव्यवस्थाओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन जमकर की नारेबाजी
लखनपुर के ग्राम जुनाडीह आईटीआई कॉलेज में संचालित नवीन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को महाविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर नवीन महाविद्यालय में कुल 600 छात्र छात्राएं अध्यनरत है उन छात्र छात्राओं के बीच लगभग डेढ़ सौ डेक्स बैंच। जिससे छात्र छात्राओं को खड़े होकर या जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। तथा महाविद्यालय में बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर छात्र छात्राएं रेगुलर महाविद्यालय भी नहीं आते हैं साथ ही पानी की अव्यवस्था तथा महाविद्यालय के टॉयलेट में पसरी गंदगी के बीच छात्र छात्राओं को दो-चार होना पड़ता है नवीन महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा बताया गया कि टॉयलेट में अत्यधिक गंदगी होने के कारण छात्राओं को संक्रमण की चपेट में आने का अंदेशा बना रहता है काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वहीं पानी पीने के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। नवीन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा आज विरोध प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंप कि जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान युवा नेता आमिर सोहेल राहुल गुप्ता आसिफ नूर, सत्यम साहू सहित नवीन महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply