अंबिकापुर,@स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति,बेहतर पढ़ाई… साफ सफाई…बच्चों को मिले शैक्षणिक सुविधाएं…

Share


कलेक्टर ने किया डीईओ कार्यालय का निरीक्षण

अंबिकापुर,07 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। नई सरकार आते ही जिला प्रशासन काफी सख्त दिख रही है। गुरुवार को कलेक्टर कुंनद कुमार ने प्राथमिक शाला बौरीपारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल में उपस्थित रहें और बच्चों की गुणवाापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई और स्कूल संचालन पर भी बात की।
कलेक्टर ने स्कूल निरीक्षण के दौरान कक्षा और स्कूल परिसर में विशेष रूप से साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के लिए तैयार मध्यान्ह भोजन की गुणवाा की भी जांच की। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन की गुणवाा को बनाए रखें। इसमें किसी तरह की लापरवाही ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर कुन्दन स्वयं स्कूलों का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक सुविधा, मध्यान्ह भोजन और स्कूली व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर के निर्देश पर सभी जिला अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार भी स्कूलों के निरीक्षण पर पहुंचे। स्कूलों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति का निरीक्षण, उपस्थिति पंजी, मध्यान्ह भोजन, स्कूलों में साफ सफाई, आवश्यक अधोसंरचना का निरीक्षण शामिल है। गत बुधवार को भी कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को दस्तावेजों के व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न कार्यालयीन पंजियों को भी अद्यतन रखने के निर्देश दिए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply