रायपुर@छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा पर कौन पड़ेगा भारी

Share


रायपुर, 06 दिसंबर
2023 (ए)। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा यह बड़ा सवाल हैं। कांग्रेस के नौ मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। इसमें कई अच्छे वक्ता भी रहे। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि पांच वर्षों तक विधानसभा में कांग्रेस को प्रतिनिधित्व करने वाला चेहरा किसका होगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का इशारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विधानसभा में मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया हो, ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐसे में अब कांग्रेस की नजर वर्तमान ऐसे विधायकों पर हैं, जो कि विधानसभा की कमान संभाल सकते हैं। कांग्रेस के जिन 35 विधायकों ने जीत हासिल की है। इनमें से 14 पहली बार विधानसभा चुनकर आए हैं, वहीं 21 विधायकों में कई प्रत्याशी दूसरी बार विधायक बने हैं।
चुनिंदा नाम ही सामने कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी के लिए मुखर स्वर वाले नेताओं की कमी महसूस की जा रही है। वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, विधायक उमेश पटेल, कोंटा विधायक कवासी लखमा, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का नाम आगे किया जा रहा है। कांग्रेस की महिला विधायकों में अनिला भेंडि़या को वर्तमान में सबसे वरिष्ठ विधायक बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में इस प्रमुख पद के लिए चुनिंदा नाम ही सामने आया है। इसका फैसला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में किया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply