सूरजपुर@समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में हुई बैठक

Share

सूरजपुर,06 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाओं में किये जाने वाले निर्माण कार्यों हेतु वन भूमि/राजस्व भूमि आबंटन की प्रगति के संबंध मे जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक रखी गई थी। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला सूरजपुर के स्वीकृत 11 समूह जल प्रदाय योजनाओं के कार्यादेश जारी किये गये हैं, जिसके तहत कार्य प्रगतिरत है। समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत किये जाने वाले निर्माण कार्यों हेतु वन भूमि/राजस्व भूमि आबंटन एवं निर्मित सड़क के किनारे पाईप लाईन बिछाने हेतु आवश्यक अनुमति के संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष संजय अग्रवाल (जिला जल एवं स्वच्छता मिशन) द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और वन मंडल अधिकारी के समक्ष विकास खण्डवार प्रकरण पर प्राप्त व अप्राप्त अनुमति प्रस्तुत किये गए। जिस पर कलेक्टर द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ठेकेदार भी उपस्थित थे। जिन्हे कलेक्टर ने तय समय सीमा योजनाबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने की बात कहीं। इसके साथ ही उन्होंने योजना के उद्देश्य के तहत प्रत्येक घर को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल मिले इस बात पर विशेष जोर दिया।
बैठक में डीएफओ पंकज कमल, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक एस.बी.सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित

Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …

Leave a Reply