बलरामपुर-रामानुजगंज,06 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। आगामी पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 के दिन प्रभु श्री राम के बाल रूप में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा नवीन मंदिर के भूतल गर्भ में की जाएगी। सनातनी हिंदुओं को आमंत्रित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश का बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सभी खंड में वितरण आज नगर के हनुमान मंदिर से किया गया। इस दौरान श्री राम नाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। अक्षत कलश के साथ पूरे नगर में शोभायात्रा भी निकल गई। जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के वितरण कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। बरसते पानी के बीच जिले के सभी खण्डों से लोग अक्षत कलश लेने पहुंचे थे। यहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी को अक्षत कलश का वितरण किया गया। अक्षत कलश सभी खंड मुख्यालय तक पहुंचेगी जिसके बाद गांव-गांव तक अक्षत कलश ले जाया जाएगा एवं लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान श्री राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी, बजरंग दल के पदाधिकारी सहित विभिन्न हिन्दू संगठन के लोग उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …