अम्बिकापुर@क्या सत्ता परिवर्तन होते ही अधिकारियों को नजर आने लगी जमीन?

Share


अम्बिकापुर,06 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सही कहा गया है जैसा राजा वैसा उनके शासन में काम करने वाले जिम्मेदार, यदि राजा सही है तो जिन्हें प्रजा की देखरेख की जिम्मेदारी मिली है उन्हें अपना दायित्व अच्छे से निभाना चाहिए और प्रजा का ध्यान रखना चाहिए, पर पुरानी सत्ता में प्रजा का ध्यान रखने वाले प्रशासनिक अधिकारी निरंकुश हो चुके थे, अब सत्ता के बदलते ही उन्हें फिर से जनता के कार्यों की देखरेख करने की याद आ गई, अब फिर से प्रशासनिक अधिकारी अपना जिम्मेदारी निभाने लगे हैं और समीक्षा कर यह बताने लगे हैं कि अब जनता के लिए जो कार्य होने थे उसकी हम समीक्षा कर रहे हैं। भाजपा में अक्सर ही यह देखा जाता है की प्रजा के लिए प्रशासन को जो जिम्मेदारी दी जाती है उसे करवाने के लिए भाजपा की सरकार ध्यान भी रखती है पर पिछली सरकार में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला था, पर एक बार फिर साा बदलते ही अधिकारियों को जमीन दिखाने लगी है और अब बताने लगे हैं वह कि हम काम कर रहे हैं और जो कार्य जनता के लिए होने थे उसकी समीक्षा भी हमने शुरू कर दी है।
ज्ञात होगी सत्ता को बदले मात्र चार दिन ही हुए हैं और इस चार दिनों में प्रशासन को यह पता चल गया है कि इस बार प्रजा का ध्यान रखने वाली भारतीय जनता पार्टी आ गई है और वह बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे, यही वजह है कि अब प्रशासनिक कासवट दिखने लगी है और प्रशासनिक अधिकारियों को अपने जिम्मेदारी समझ में आने लगी है सत्ता बदलने के बाद पहली बार कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर बुधवार को जिले में समस्त विभागों एवं जनपद पंचायतों में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सभी अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री कुन्दन द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में इसका समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि आम नागरिकों एवं सभी जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय कार्यों और हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह समस्त सीईओ जनपद पंचायत द्वारा संबंधित जनपदों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न प्रकार के पेंशन प्रकरण, स्वच्छ भारत मिशन, पीडीएस राशन वितरण, ग्राम पंचायतों में पंजी अद्यतन सहित निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई और कार्यों में प्रगति लाने निर्देशित किया गया। कार्यों की समीक्षा के साथ ही बढ़ती ठंड को देखते हुए चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया। जनपद में आयोजित बैठक में विभागों के एसडीओ, सब इंजीनियर, पीओ मनरेगा, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply