बाइक से गिरकर घायल महिला की मौत

Share


अम्बिकापुर 14 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सड़क पर पड़े पत्थर से टकरा कर बाइक सावार दंपति अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। दुर्घटना में पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रमेश्वरी पति दिलीप उम्र 34 वर्ष शहर से लगे महुआटिकरा की रहने वाली थी। वह सोमवार की शाम को बाइक से पति के साथ बहन के घर खैरबार जाने निकली थी। रास्ते में सांड़बार बैरियर के पास सड़क पर पड़े पत्थर से बाइक टकरा गई और अनियंत्रित होकर पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। महिला को गंभीर चौट लगने से वह मौके पर बेहोश हो गई। डायल 112 की मदद से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply