कोरबा@लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के साथ थाना और चौकियों का भी करेंगे निरीक्षण:जितेंद्र शुक्ला

Share

कोरबा,05 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव पश्चात जिले में पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ-साथ व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कई स्तर पर काम किया जा रहा हैं। अब हर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक थाना और चौकी का भ्रमण करने के साथ जनता की शिकायत सुनने के साथ हल करेंगे। इसके साथ ही लंबित मामलों का निराकरण करने का प्रयास भी किया जाएगा।वर्ष 2023 की विदाई के लिए लगभग 03 सप्ताह का समय बचा हैं। इस स्थिति में पुलिस के सामने लंबित मामलों को निपटाने की चुनौती हैं। अलग-अलग प्रकार से संबंधित लंबित अपराधों के बारे में जानकारी लेकर निराकरण करने के लिए अब विशेष रूप से अभियान पर काम होगा। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि वर्ष की समाप्ति से पहले इस दिशा में पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।चुनावी वर्ष होने के कारण पुलिस पिछले दो-तीन महीने से लगातार व्यस्त रही। विभिन्न क्षेत्रों में रैली सभा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को बाहर भेजना पड़ा था । जिसके कारण थाना चौकियों में कामकाज पर असर पड़ा। विधानसभा निर्वाचन के मतदान और मतगणना की कार्यवाही पूरी होने के पश्चात अब पुनः पुलिसिंग में कसावट करने के साथ, बड़ी संख्या में लंबित मामलों को हल किया जायेगा ।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@क्या जंगलों की सुरक्षा की जवाबदेही तय होगी या हर साल इसी तरह सरकारी योजनाएं जलती रहेंगी?

Share मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में जली वन संपदा की जांच में उतरा सीसीएफ का उड़नदस्ता,कक्ष …

Leave a Reply