- जीत का श्रेय कार्यकताओं की मेहनत,बैकुंठपुर वासियों के प्रेम:श्री राजवाड़े
- बैकुंठपुर में शांतिपूर्ण निपटे मतगणना, कोरिया वासियो का किया कलेक्टर ने आभार व्यक्त।
कोरिया/एमसीबी 03 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। 17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद पूरे जिले में रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार में आम से लेकर खास तक टकटकी नजर लगाए हुए थे। 3 दिसम्बर को परिणाम आया और शुरू से बढ़त बनाए हुए भाजपा प्रत्याशी श्री भैया लाल राजवाड़े को कुल 66 हजार 866 मत मिले औऱ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव से 25 हजार 413 मतों से जीत हासिल की। बैकुंठपुर विधानसभा में 8 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमाए थे। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव को कुल मत 41 हजार 453 मिले। जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आकाश कुमार को 1 हजार 872 मत मिले तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) दुर्गेश साहू को 472 मत मिले। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी मेजर प्रसाद यादव को 1 हजार 426 मत प्राप्त हुआ। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सोमार साय को 746 मत मिले, वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सिंह कमरो को 23 हजार 288 मत मिले, तो निर्दलीय प्रत्याशी बृजमोहन साहू को 649 मत प्राप्त हुए तो नोटा पर 1 हजार 934 मतदाताओं ने बटन दबाया। इस तरह ईवीएम व पोस्टल बैलेट से 1 लाख 38 हजार 706 मतदाताओं ने मतदान किए थे। रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर में मतगणना सुबह निर्धारित समय 8 बजे प्रारम्भ हुआ था। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए थे। 17 राउंड में हुए मतगणना में शुरू से भइया लाल राजवाड़े बढ़त बनाए हुए थे।
कुशासन पर सुशासन की जीत,,बकुंठपुर की जनता का स्नेह, दिया ऐतिहासिक जीत का उपहार:भईया लाल राजवाड़े
इसी तारतम्य में भाजपा से पूर्व मंत्री रहे कोरिया जिले की विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े को बड़ी जीत प्राप्त हुई है। भईया लाल राजवाड़े को कुल प्राप्त मत जहां 66866 तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव को 41453 मत प्राप्त हुए थे जिसमे 25413 मतों से भाजपा प्रत्याशी भईया लाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अपनी जीत पर भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा की ये मेरी जीत नहीं है ये बैकुंठपुर विधानसभा सभा की जनता की जीत है उनका स्नेह है जो मुझे आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त हुआ है। भईया लाल राजवाड़े ने आगे कहा की मुझ पर जनता ने जो भरोसा जताया है मैं उनके सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा। वहीं बैकुंठपुर विधानसभा सीट से भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नतंता जताते हुए कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने जनता का आभार व्यक्त किया और इस ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बेजोड़ मेहनत और संकल्पित लक्ष्य की सफलता पूर्वक प्राप्ति के लिए उत्साहवर्धन किया और उन्हें इस बड़ी जीत की ढेरों बधाई दी है।
एमसीबी जिले के दोनों विधानसभा के नतीजे
03 दिसम्बर मतगणना तिथि पर जिले के दोनों विधानसभा भरतपुर-सोनहत (01) व मनेन्द्रढ़ (02) के अंतिम परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। विधानसभा भरतपुर-सोनहत (01) के प्रत्याशियों के परिणाम- गुलाब कमरो (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 50186, रेणुका सिंह सरूता (भारतीय जनता पार्टी) को 54935, सुखमंती सिंह (जेसीसीजे) को 1121, फूलमती गोंड (समाजवादी पार्टी) को 463, लल्ला बैगा (गण सुरक्षा पार्टी ) को 1263, श्याम सिंह मरकाम ( गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को 33840, संतोषी (छत्तीसगढ़िया पार्टी) को 651, शीमला चेरवा (निर्दलीय) को 971, शुभ शरण सिंह (निर्दलीय) को 1032 तथा नोटा में कुल 2544 मत प्राप्त हुये। वही डाक मत पत्र के 42 मत नितस्त किये गये। विधानसभा मनेन्द्रगढ़ (02) के प्रत्याशियों के परिणाम- रमेश सिंह वकील (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 36623, श्याम बिहारी जायसवाल (भारतीय जनता पार्टी) को 48503, आदित्य राज डेविड (जेसीसीजे) को 1519, अयोध्या प्रसाद (छत्तीसगढ़िया पार्टी) को 564, अरूणा पनिका ( गण सुरक्षा पार्टी) को 342, ओम प्रकाश अहिरवार (पिप्पुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया) को 253, महेश प्रसाद ( भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) को 536, शेख स्माइल (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को 10411, सुनिता वर्मा (निर्दलीय) 595, नोटा को 1303 मत प्राप्त हुये। वही डाक मत पत्र के 59 मत नितस्त किये गये एवं 676 डाक मत पत्रों की गणना की गयी । इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र 01 से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह कांग्रेस के गुलाब कमरों से 4749 तथा विधान सभा क्षेत्र 02 में भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल कांग्रेस से 11880 मतों से विजयी हुए। विधानसभावार भरतपुर-सोनहत (01) से रेणुका सिंह सरुता, मनेन्द्रगढ़ (02) से श्याम बिहारी जायसवाल अंतिम परिणाम इनके पक्ष में आये।वर्ष 2018 के आंकड़े
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। भाजपा के भइया लाल राजवाड़े को 43 हजार 546 मत प्राप्त हुआ था, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव को 48 हजार मत प्राप्त हुआ था। इस तरह 5 हजार 339 मत से जीत हासिल की थी, वहीं नोटा में 2 हजार 630 मत पड़े थे। बता दें 17 नवम्बर को बैकुंठपुर विधानसभा में हुए मतदान में 81.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। 228 मतदान केन्द्रों में कुल 1लाख 68 हजार 81 मतदाताओं में से 1 लाख 37 हजार 726 मतदाताओं ने मतदान किए थे।
5 प्रत्याशियों का हुआ जमानत जब्त
बैकुंठपुर विधानसभा में 5 प्रत्याशियों का जमानत जब्त हुआ है।
क्या है जमानत जब्त?
जब कोई उम्मीदवार सीट पर पड़े कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66% वोट हासिल नहीं कर पाता तो उसकी जमानत जब्त कर ली जाती है। उदहारण के लिए अगर किसी सीट पर 1 लाख वोट पड़े हैं और वहां 5 उम्मीदवारों को 16,666 से कम वोट मिले हैं, तो उन सभी की जमानत जब्त कर ली जाएगी।
कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विजयी प्रत्याशी श्री भइया लाल राजवाड़े को जीत की बधाई दिए। इसके पहले आरओ श्रीमती अंकिता सोम ने जीत हासिल किए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भइया लाल राजवाड़े को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
कलेक्टर ने किया आभार व्यक्त
श्री लंगेह ने भारत निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षको का भी आभार व्यक्त किए, जिनके मार्गदर्शन, सुझाव पर जिले में शान्ति पूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में मदद मिली। श्री लंगेह ने कहा कि विगत 3-4 माह से निर्वाचन कार्य में पूरे सरकारी अमले लगे हुए थे। लोकतन्त्र के इस महापर्व में उन्होंने एसपी श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नन्दिनी साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, आरओ श्रीमती अंकिता सोम सहित सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, मतगणना अधिकारियों, आब्जर्वर, नोडल अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के अमले, सुरक्षा जवान, मीडिया प्रतिनिधियों व जिलेवासियों का इस कार्य में भरपूर सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किए
विधानसभा चुनाव के रिजल्ट:-
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर सोनहत
कांग्रेस – गुलाब कमरों – 49827
बीजेपी – रेणुका सिंह – 54627
बीजेपी प्रत्यासी रेणुका सिंह 4800 जीती
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़
कांग्रेस – रमेश सिंह – 36381
बीजेपी – श्याम बिहारी जायसवाल – 48189
बीजेपी प्रत्यासी श्यामबिहारी जायसवाल 11808 जीते
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुंठपुर
कॉग्रेस – अंबिका सिंहदेव – 41 हजार 553
बीजेपी – भैयालाल राजवाड़े – 66 हजार 866
25 हजार 413 मतों से भाजपा से भैयालाल राजवाड़े जीते