कुसमी@विधानसभा चुनाव में सामरी सीट से दस वर्ष के बाद भाजपा प्रत्याशी ने जीता चुनाव

Share

कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर मनाई जीत का जश्न
कुसमी,03 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 2023 के विधानसभा चुनाव में सामरी सीट से भाजपा प्रत्यासी उधेश्वरी पैकरा ने कांग्रेस प्रत्यासी विजय पैकरा को हराकर फिर से सामरी सीट को भाजपा के पक्ष में ले आया,जिससे कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी खुशी से झुम उठे जगह जगह पर पटाखे फोड़कर कार्यकर्ता नाच गाकर नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया,दरसल बात की जाय तो पूर्व में ज्यादातर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्यासी ही जीतकर सामरी सीट को भाजपा के पक्ष में लाते थे ,जिससे की सामरी विधानसभा को लोग भाजपा का ही सीट मानते थे,लेकिन पिछले दस वर्ष पूर्व कांग्रेस के डॉ प्रीतम राम ने चुनाव जीता और फिर चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार चिंतामणि महराज ने चुनाव जीता लगातार दो पंचवर्षीय विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा , लेकिन इसबार भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत रंग लाई और जानकारी के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार उधेश्वरी पैकरा कांग्रेस उम्मीदवार विजय पैकरा को करीब 13 हजार 9 सौ 65 मतों से हराकर सामरी सीट को भाजपा के पाले में ले आया और वही सरकार भी छाीसगढ़ में इसबार भाजपा ही बनाने जा रही है, पुरे प्रदेश में भाजपा ने अधिक सीट लाई जिससे कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी गण खुशी से झूम उठे। और जीत का जश्न भी मना रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply