अंबिकापुर से भाजपा के राजेश अग्रवाल…सीतापुर से राम कुमार टोप्पो व् लुंड्रा से प्रबोध मिंज ने मारी बाजी…
टीएस,अमरजीत सहित कांग्रेस के कई नेता हारे
अंबिकापुर,0३ दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।सरगुजा संभाग की पूरी की पूरी 14 सीटें भाजपा ने कांग्रेस से छीन ली है। कई सीटों पर भाजपा के नए प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज की। हाई प्रोफाइल सीटों में अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से हार का सामना करना पड़ा, वही सीतापुर विधानसभा से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को भाजपा प्रत्याशी सैनिक रामकुमार टोप्पो ने 17,160 मतों से परास्त किया। लुंड्रा विधानसभा में भाजपा के प्रबोध मिंज ने कांग्रेस के डॉ. प्रीतम राम को 24128 मतों से हराया।
विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के कुल 13 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के जनता कांग्रेस छाीसगढ़(जे) से अभ्यर्थी अदुल माजिद को 1193 मत मिले। इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी टीएस सिंहदेव को 90686 , भारतीय जनता पार्टी से राजेश अग्रवाल को 90780 , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बालसाय कोर्राम को 6083, हमर राज पार्टी से रामनन्दन पैंकरा को 719, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के सुजान बिंद को 288, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संतोष विश्वकर्मा को 251, निर्दलीय अभ्यर्थी अनिल श्रीवास्तव रोटी पार्टी को 311, निर्दलीय अभ्यर्थी श्रीमती एस्तर खलखो को 352, क्रान्तिकुमार को 335, मीरा रवि को 563, मुकेश गोस्वामी को 867 तथा राकेश कुमार साहू को 1318 मत मिले। इस तरह कुल विधिमान्य मत 193746, अस्वीकृत मतों की संख्या 114, नोटा में 2168 मत पड़े। इसमें ईवीएम और डाक मतपत्र दोनों से प्राप्त मत शामिल हैं।
सीतापुर विधानसभा से रामकुमार टोप्पो ने दिग्गज नेता अमरजीत भगत को हराया
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर से कुल 16 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थीश्री अमरजीत भगत को 65928, जनता कांग्रेस छाीसगढ़ (जे) से जेम्स टोप्पो को 1254, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश किस्पोट्टा को 641, आम आदमी पार्टी से प्रियंका को 1464, भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को 83088, हमर राज पार्टी से कमलनाथ सिंह को 1456, बहुजन मुक्ति पार्टी से निर्मल कुजूर को 612 तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अनिल मिंज को 548, डॉ आजाद भगत को 424, फ्रांसीस एक्का को 363, बालमदीना निराला को 695, विपिन बिहारी पैंकरा को 939, रामकुमार को 1033, रामकुमार किंडो को 743, शांति देवी को 1114, संतोष कुमार खेस्स को 3264 मत मिले। इस तरह कुल विधिमान्य मत 163566, अस्वीकृत मतों की संख्या 117, नोटा में 1414 मत पड़े। इसमें ईवीएम एवं डाक मतपत्र दोनों से प्राप्त मत शामिल हैं।
प्रबोध मिंज जीते, मिले 87463 मत
विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा से कुल 12 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से अभ्यर्थी अलेक्जेण्डर केरकेट्टा को 2599, जनता कांग्रेस छाीसगढ़(जे) से इसीदोर तिर्की को 578, बहुजन समाज पार्टी से दिलीप सिंह गोंड को 1419, भारतीय जनता पार्टी से श्री प्रबोध मिंज को 87463, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ प्रीतम राम को 63335, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से बलबीर नागेश को 2041, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह टेकाम को 1013 तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अफसाना सिंह को 457, उर्मिला सिंह को 581, चक्रधारी सिंह को 747, लीलाधर पैंकरा को 1441, और लोभन राम पैंकरा को 1002 मत मिले। इस तरह कुल विधिमान्य मत 162676, अस्वीकृत मतों की संख्या 62, नोटा में 2906 मत पड़े। इसमें ईवीएम एवं डाक मतपत्र दोनों से प्राप्त मत शामिल हैं।